Increase in Road Accidents in Farrukhabad 62 Deaths in Just Three Months तीन माह में 62 लोगों ने सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवायी, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsIncrease in Road Accidents in Farrukhabad 62 Deaths in Just Three Months

तीन माह में 62 लोगों ने सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवायी

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं का औसत बढ़ रहा है। इसी वर्ष मार्च

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 17 April 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
तीन माह में 62 लोगों ने सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवायी

फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं का औसत बढ़ रहा है। इसी वर्ष मार्च तक तीन माह में 62 लोगों ने सड़क दुर्घटना में जान गंवायी है। केवल मार्च महीने में ही 33 सड़क दुर्घटनाओं में 22 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जनपद में नियम, कानूनो के ताख में रखकर जिस तरह से वाहनों का संचालन हो रहा हैउससे सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह, यातायात माह जैसे अभियान चलने के बाद भी दुर्घटनाओं की बढ़ोत्तरी चिंताजनक है। जनपद में सड़क हादसों पर गौर करें तो वर्ष 2024 में 390 सड़क दुर्घटनाओं में 213 लोगों की मृत्यु हुयी थी और 301 व्यक्ति घायल हुये थे। जबकि वर्ष2023 में 401 सड़क दुर्घटनाओं में 213 व्यक्तियों की मृत्यु हुयी थी और 269 लोग घायल हुये थे। इसी वर्ष मार्च माह में ही अकेले 33 सड़क दुर्घटनायें हो गयीं और इसमें 22 लोग जान गंवा बैठे। जबकि वर्ष2024 के मार्चमाह में 42 सड़क दुर्घटनाओं में 32 लोगों की मौत हुयी थी। वर्तमान वर्ष में माह मार्च तक 98 सड़क दुर्घटनायें हुयी हैँ जिसमें 62 लोगों की मृत्यु हुयी है। जबकि वर्ष 2024 के शुरुआती तीन महीने तक 93 सड़क दुर्घटना में भी 62 लोगों की मृत्यु हुयी थी। वैसे मा मार्च में जनपद में दुर्घटनाओं की संख्या में 21 फीसदी की कमी और मृतकों की संख्या में 31 प्रतिशत की कमी का दावा परिवहन विभाग का रहा है। माह मार्च में जरूर दुर्घटनाओं की संख्या में पाच फीसदी की बढ़ोत्तरी हुयी है जबकि मृतकों की संख्या स्थिर रही है। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को रखते हुये बताया कि मार्च 2025 में 33 सड़क दुर्घटनाओं में 24 सड़क दुर्घटना में 6 ऐसी दुर्घटनायें हुयी हैं जिनमें दोनों वाहन दुपहिया रहे हैं।वर्तमान में दुर्घटनाओं की संख्या अन्य जिला मार्ग, मुख्य जिला मार्ग और अन्य मार्गो पर अधिक हुयी है। मार्च 2025 तक हिट एंड रन की 24 दुर्घटनायें हुयी हैँ इसमें 19 लोंगो की मृत्यु हुयी हैऔर 17 लोग घायल हुये हैं। जबकि 2024 मे हिट एंड रन की 46 दुर्घटनायें हुयी थीं जिसमें 43 व्यक्तियों की मौत हुयी थी और 28 लोग घायल हुये थे।

दुर्घटनाओं को कम करने को संकेतक लगाने के निर्देश

फर्रुखाबाद।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद मुकेश राजपूत ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आवादी क्षेत्रों में मार्गो पर संकेतक लगाने के निर्देश पीडब्लूडी और एनएचएआई को दिये हैं। उन्होंने हिट एंड रन मोटर दुर्घटना के पीड़ितों को अज्ञात वाहन से घटित सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दशा में 2 लाख और घायल होने की दशा में 50 हजार रुपये का मुआवजा दिलाने के निर्देश दिये। बैठक में डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी के अलावा सीडीओ व परिवहन विभाग व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।