आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्यवस्थाओं की खुली पोल, डीपीओ दंग
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में बाल विकास परियोजनाधिकारियो की ढील से लापरवाही
फर्रुखाबाद, संवाददाता। आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में बाल विकास परियोजनाधिकारियो की ढील से लापरवाही बरती जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने मोहम्मदाबाद ब्लाक के आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तो केंद्रों की हकीकत सामने आ गयी। कई केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति न के बराबर थी और कुछ पर बच्चे थे ही नहीं। एक केंद्र पर तो बच्चों के वजन में ही अंतर पाया गया। आंगनबाड़ी केंद्र ऊगरपुर में कार्यकत्र्री मनोरमा हाजिर नही हुयी। केंद्र पर एक भी बच्चा उपस्थित नही था। आगनबाड़ी केंद्र पट्टी खुर्द में कार्यकत्र्री सुनीता और सहायिका शशीपाल ड्रेस में ही थी।
केंद्र पर तीन से छह वर्ष आयु के 52 बच्चों में महज 15 बच्चे थे। बच्चों का वजन कराया गया तो इसमें वजन पंजिका मेें जो वजन लिखा था और मौके पर लिये गये वजन में अतर पाया गया। कार्यकत्र्री ने डीपीओ को बताया कि प्रधान ने हाट कुक्ड योजना की चेक निर्गत न्हीं करायी है जिससे धनराशि नही निकाली जा पा रही है। बनकटी में 52 बच्चों के सापेक्ष 6 बच्चे उपस्थित थे। केंद्र पर वजन मशीन उपलब्ध नही थी। कार्यकत्र्री संगीता ने एक भी सैम बच्चे का चिन्हांकन नही किया था। सिठऊपुर में सहायिका भूदेवी गैरहाजिर मिली। मौके पर कोई भीबच्चा केंद्र पर नहीं पाया गया। पोषाहार वितरण के सत्यापन में पाया गया कि लाभार्थी हर्ष और दीक्षा का पंजीकरण पोषण ट्रेकर एप पर नही किया गया। बनपोई में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस का निरीक्षण किया गया। इसमें आशा उपस्थित नही थी। बताया गया कि वह बीमार हैं। कार्यकत्र्री स्वयं लाभार्थियों को घर जाकर बुला रही थी। जल्लापुर में पोषण दिवस के निरीक्षण के दौरान डीपीओ ने केंद्र पर एक भी बच्चा सैम न पाये जाने का कारण जाना। महिलाओं की जांच के लिए बेंच और पर्दा की व्यवस्था नही थी। डीपीओ ने प्रभारी सीडीपीओ मोहम्मदाबाद को निर्देश दिये हैं कि वह लापरवाही बरतने वाली कार्यक्त्रिरयों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्रवाई को उपलब्ध करायें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।