New Roadways Bus Service Starting in Shamsabad Next Month खुशखबरी: अगले माह से शमसाबाद के लिए दौड़ेगी रोडवेज बस, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsNew Roadways Bus Service Starting in Shamsabad Next Month

खुशखबरी: अगले माह से शमसाबाद के लिए दौड़ेगी रोडवेज बस

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के शमसाबाद में अगले माह से रोडवेज बस सेवा शुरू की जाएगी। इससे सफर का समय कम होगा और डग्गामार वाहनों से राहत मिलेगी। यात्रियों की समस्याओं का समाधान होगा, जो अब तक जिला मुख्यालय तक पहुँचने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 11 May 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी: अगले माह से शमसाबाद के लिए दौड़ेगी रोडवेज बस

फर्रुखाबाद। शमसाबाद कस्बे व आस पास गांव के लोंगों के लिए एक अच्छी खबर है। अगले माह से शमसाबाद के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसके शुरू होने से जहां सफर के लिए समय कम लगेगा तो वहीं डग्गामार वाहनों से आवागमन भी रुकेगा। ऐसे में लोगों को बड़ी सहूलियत होगी। बोले फर्रुखाबाद में 23 अप्रैल के अंक में डग्गामार वाहनों के चंगुल में फंसी यात्रियों की जिंदगी शीर्षक से खबर प्रमुखत से प्रकाशित की गयी थी। इसमें स्पष्ट किया गया था कि शमसाबाद में रोडवेज का बस अड्डा बना हुआ हैँ लेकिन इसके बाद भी अपने डिपो की शमसाबाद से फर्रुखाबाद तक के लिए सीधी बस सेवा नही है।

ऐसे में इस क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय तक आने के लिए डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। स्थानीय लोगो की जो आवागमन को लेकर दिक्कतें थीं उसमें सबसे बड़ी समस्या समय को लेकर थी। क्योकि डग्गामार वाहन से जिला मुख्यालय तक पहुंचने मेे समय लग रहा था। क्योंकि ओवरलोडिंग के चलते जान का खतरा भी था। अब जल्द ही शमसाबाद के लिए फर्रुखाबाद के बस अड्डे से रोडवेज बस सेवा शुरू होने जा रही है। वैसे तो फर्रुखाबाद डिपो में 118 बसें हैं। इसमें दिल्ली रूट पर 35 से 38 बसें हर रोज चल रही है। लेकिन यह बसें फैजबाग होकर ही निकल जाती हैं। जबकि यहां से शमसाबाद की दूरी करीब 5 किलोमीटर है। इस कारण शमसाबाद के लोगों को रोडवेज बस सेवा के लिए फैजबाग तक आना पड़ता है इसमें उन्हें डग्गामार वाहनो का ही सहारा लेना पड़ता है। इस कारण यात्री सफर के लिए खासे परेशान हो रहे है। रोडवेज के एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि जून माह मेंे नई बसे मिल जाएंगी । बसों के मिलते ही अगले माह से रोडवेज की सेवा फैजबाग के लिए शुरू कर दी जाएगी। यात्रियो को कोई दिक्कत नही होने दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।