Shri Ram Katha Shantanu Maharaj Inspires Devotion and Self-Reflection भगवान राम के भातृ प्रेम से सभी को सीखना चाहिए, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsShri Ram Katha Shantanu Maharaj Inspires Devotion and Self-Reflection

भगवान राम के भातृ प्रेम से सभी को सीखना चाहिए

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद में श्रीराम कथा में शांतनु जी महाराज ने भगवान राम के प्रेम से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने आत्मचिंतन के महत्व को बताया और शीशा देखने के अर्थ को स्पष्ट किया। महाराज ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 21 April 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
भगवान राम के भातृ प्रेम से सभी को सीखना चाहिए

फर्रुखाबाद, संवाददाता। मोहम्मदाबाद के रामलीला मैदान हो रही श्रीराम कथा में शांतनु जी महाराज ने कहा कि भगवान राम के भातू प्रेम से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। आज भी हम सब भगवान राम और उनके भाइयों को याद करके आनंदित होते हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या कांड की पावन मांगलिक चौपाइयों के गायन के साथ प्रसंग की शुरुआत की। उन्होंने शीशा देखने के तात्पर्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि शीशा सही व्यक्ति का गुरू है इसलिए शीशा जरूर देखना चिाहए। शीशा देखने का अर्थ आत्मा, अवलोकन, आत्मचिंतन और आत्मसंवाद से है। जब महाराज को सफेद बाल कान के दिखायी पड़े तो उन्होंने राज्य राम को सौंपने का मन बनाया। इससे संकेत मिलता है कि मनुष्य को धीरे धीरे जिम्मेदारियों से हटकर भजन में मन लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राम के राज्याभिषेक की तैयारी हो रही थी अज्ञैर देवता विध्न की तैयारी कर रहे थे।सरस्वती जी ने मंथरा की बुद्धि बिगाड़ी और मंथरा ने पूरा सत्यानाश कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।