Tractor Collision on Kanpur-Fatehgarh Road Injuries Reported पिकअप ने टैक्टर ट्राली के पीछे से मारी टक्कर, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsTractor Collision on Kanpur-Fatehgarh Road Injuries Reported

पिकअप ने टैक्टर ट्राली के पीछे से मारी टक्कर

Farrukhabad-kannauj News - कमालगंज में आजाद नगर भटपुरा के अफसार अली का टैक्टर ट्राली तरबूज लेकर नवीन मंडी जा रहा था, तभी पिंकअप चालक सुधीर कुमार ने तेजी से टक्कर मार दी। दोनों गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं। ग्रामीणों ने चालकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 4 May 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप ने टैक्टर ट्राली के पीछे से मारी टक्कर

कमालगंज। कानपुर फतेहगढ़ मार्ग पर तड़के करीब 4.30 बजे आजाद नगर भटपुरा निवासी अफसार अली अपने टैक्टर ट्राली में तरबूज भरकर नवीन मंडी में बिक्री के िलये आ रहा था जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली नवीन मंडी के गेट पर पहुंची ही थी वैसे ही पीछे से जिला कन्नौज के कोतवाली गुरसहायगंज के गांव औराई निवासी पिंकअप चालक सुधीर कुमार ने तेजी व लापरवाही से पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज हुई िक टैक्टर रेलवे रेलिंग में जा घुसा पीछे से पिंकअप भी ट्राली में घुस गई जिससे दोनों गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर आसपास के ग्रामीणों ने दोनों गाड़ियों के चालको को सुरक्षित निकला तथा डायल 112 पर सूचना दी ।

108 से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । थाना पुलिस व आरपीएफ ने भी मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा दोनों गाड़ी अपने कब्जे में ले ली है। पहले जो नवीन मंडी में प्रवेश का गेट था उसको मंडी कर्मचारियों ने बंद कर दिया उसमें कैमरे लगे है और गेट के बाहर मैन रोड पर स्पीड ब्रेकर के निशान लगे है । कर्मचारियों ने दूसरा गेट खोल दिया है हादसा होने के बाद कर्मचारियों ने तुरंत गेट बंद कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।