1.62 लाख बच्चों को जल्द मिलेगा यूनिफार्म का पैसा
Fatehpur News - -आधार का सत्यापन कर बेसिक शिक्षा विभाग ने भेजा प्रस्ताव-धान की पौध तैयार करने को बिजली पानी की दरकार

फतेहपुर। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 162024 बच्चों को जल्द यूनिफार्म की धनराशि मिलेगी। पहले बैच में इन बच्चों के आधारकार्ड का सत्यापन कर बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। शेष बच्चों के आधारकार्ड का सत्यापन किया जा रहा है। उन्हें भी धनराशि दी जाएगी। जिले के परिषदीय स्कूलों में 180168 बच्चे पंजीकृत हैं। इन बच्चों को यूनिफार्म, जूता-मोजा आदि के लिए शासन से धनराशि सीधे अभिभावकों के खाते में भेजी जाती है। प्रति बच्चे को 12 सौ रुपये दिए जाते हैं। नए सत्र की शुरुआत में ही सभी बच्चों को यूनिफार्म की धनराशि दी जानी थी, लेकिन सवा महीने का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में नहीं भेजी जा सकी है।
अभी विभाग की तरफ से बच्चों के आधारकार्ड का सत्यापन कर शासन को भेजा जा रहा है। विभाग के अनुसार पहले बैच में यूनिफार्म, जूता, मोजा आदि के लिए कुल एक लाख 62 हजार 24 बच्चों के आधारकार्ड का सत्यापन कर शासन को भेज दिया गया है। शेष बच्चों के आधारकार्ड के सत्यापन का कार्य चल रहा है। विभाग का दावा है कि जल्द ही डीबीटी के माध्यम से इन बच्चों के अभिभावकों के बैंकखातों में यूनिफार्म की धनराशि पहुंच जाएगी। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 18 हजार बच्चों का आधारकार्ड नहीं बन पाया है। इसके चलते उनका वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है। इन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र न होने के कारण आधारकार्ड बनवाने में विभाग को परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि विभाग की कहना है कि जल्द ही इन बच्चों का भी आधारकार्ड बनवा लिया जाएगा। यूनिफार्म, जूते-मोजे और बैग के लिए 12 सौ रुपये शासन की ओर से दिए जाते हैं। जिसमें 11 सौ रुपये दो सेट यूनिफार्म, एक स्वेटर, एक सेट जूता-मोजा, एक बैग और सौ रुपये स्टेशनरी के लिए दिए जाते हैं। यह धनराशि सीधे बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में शासन से भेजी जाती है। अभिभावक अपने बच्चों को यूनिफार्म आदि की खरीदारी कर उपलब्ध कराते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।