Ajit Pal Reviews Development and Law Order in Fatehpur Meeting बैठक में एसई की नामौजूदगी पर स्पष्टीकरण तलब , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsAjit Pal Reviews Development and Law Order in Fatehpur Meeting

बैठक में एसई की नामौजूदगी पर स्पष्टीकरण तलब

Fatehpur News - समीक्षा बैठक में एसई की नामौजूदगी पर स्पष्टीकरण तलबसमीक्षा बैठक में एसई की नामौजूदगी पर स्पष्टीकरण तलबसमीक्षा बैठक में एसई की नामौजूदगी पर स्पष्टीकरण

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 4 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
बैठक में एसई की नामौजूदगी पर स्पष्टीकरण तलब

फतेहपुर। कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में प्रमुख रुप से पहुंचे प्रभारी मंत्री अजीत पाल की अध्यक्षता में हुई। संचालित योजनाओं और विकास कार्यो की संबंधितों से जानकारी हासिल की। साइबर क्राइम जागरूकता अभियान चलाने और कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने की हिदायत दी। समीक्षा बैठक में आईटीआई में संचालित कार्यक्रमों की जानकारी न होने पर प्रधानाचार्य पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। विद्युत एसई की नामौजूदगी पर स्पष्टीकरण तलब किए जाने के निर्देश दिया है। उन्होंने तहसील, थाना दिवस, जन शिकायत प्रकोष्ठ, हेल्पलाइन नंबर की शिकायते और महिला सशक्तिकरण का अभियान चलाने की बात कही।

उन्होने सुरक्षा, सुशासन, फुट पेट्रोलिंग, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, स्वरोजगार योजना, सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प, अन्नपूर्णा भवन, अमृत सरोवर, खेल मैदान सहित तमाम योजनाओ की विस्तार चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही एएसपी विजय शंकर से कानून व्यवस्था की जानकारी हासिल की। उन्होने थानों, चौकियों में सफाई, साइबर जागरूकता, अवैध मादक पदार्थो पर रोक, बस्ती, विद्यालयों, कॉलेजों, मन्दिरों के पास दुकानों का संचालन न हो। उन्होने जनपद के विकास कार्यो को रफ्तार देने के साथ निर्माणाधीन परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं में पात्रों को लाभांवित किया जाए। यहां पर डीएम रविन्द्र सिंह, सीडीओ पवन कुमार मीना, जिपं अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, राजेन्द्र सिंह पटेल, अयाह शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल आयह शाह के अलावा प्रशिक्षु आईएएस नवसीन, एडीएम, सीएमओ, डीडीओ, डीआईओएस, बीएसए सहित समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।