Bus Collision with Parked DCM on Kanpur-Prayagraj Highway Injures Eight खड़े डीसीएम में टकराई रोडवेज बस, आठ घायल, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsBus Collision with Parked DCM on Kanpur-Prayagraj Highway Injures Eight

खड़े डीसीएम में टकराई रोडवेज बस, आठ घायल

Fatehpur News - फोटो- हादसे के कारण बस का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गयाफोटो- हादसे के कारण बस का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया औंग,संवाददाता। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 24 April 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
खड़े डीसीएम में टकराई रोडवेज बस, आठ घायल

औंग। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार सुबह थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव के पास ओवरब्रिज पर खड़ी डीसीएम में रोडवेज बस टकरा गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार 35 यात्रियों में से आठ लोग घायल हुए। जिनमें से बस चालक और कंडक्टर की हालत गंभीर है। दोनों को एक निजी कार से पीएचसी गोपालगंज भेजा गया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। कानपुर से करीब 35 यात्रियों को लेकर बस फतेहपुर जा रही थी। अभयपुर के पास ओवरब्रिज के ऊपर खराब डीसीएम बिना किसी बैरिकेड के खड़ी थी। रोडवेज बस जैसे ही ओवरब्रिज पर पहुंची, डीसीएम से टकरा गई। यात्रियों का कहना है कि ऐसा लगा कि डीसीएम आगे चल रही है। बस चालक विमल अग्निहोत्री और परिचालक प्रवीण शुक्ला टक्कर लगने पर सिर स्टेयरिंग में टकरा गया जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। वहीं अन्य छह यात्री कांच के सीसे लगने से घायल हो गए।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम दूसरी लेन में जाकर ओवरब्रिज की साइड में टकरा गई। थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।