15 सचिवों का सीडीओ ने वेतन रोका मांगा स्पष्टीकरण
Fatehpur News - -जनता दर्शन की वीडियों कांफ्रेंसिंग में नामौजूदगी से लगाई फटकार -जनता दर्शन की वीडियों कांफ्रेंसिंग में नामौजूदगी से लगाई फटकार

फतेहपुर। शासन की लाभकारी योजनाएं जनहित तक पहुंचाने व शिकायतों को जनता दर्शन के माध्यम से सुना जाता है। निर्धारित रोस्टर के तहत जनता दर्शन की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थिति में भिटौरा व विजयीपुर के 15 सचिव के उपस्थित न होने पर सीडीओ ने गहरी नाराजगी जाहिर की। इन सभी सचिवों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। योजनाओं के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक करने व उनकी समस्याओं का निदान करने के लिए जनता दर्शन के माध्यम से सुना जाता है। पंचायत सचिवों द्वारा रोस्टर के अनुसार पंचायत भवन में उपस्थित रहकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, हैण्डपम्प मरम्मत, आवास, व्यक्तिगत शौचालय, साफ सफाई सहित तमाम समस्याएं सुनी व हल कराई जाती है।
इसी के तहत गुरूवार को सीडीओ पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में ब्लॉक विजयीपुर व भिटौरा में बीडीओ, एडीओ पंचायत व सचिवों की मौजूदगी में रोस्टर के अनुसार आवंटित ग्राम पंचायतों में जनता दर्शन आयोजित किया गया था। जिसके लिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थिति में भिटौरा व विजयीपुर के सचिवों की अनुपस्थिति से गहरी नाराजगी जाहिर की। जिम्मेदारों की लापरवाही पर तत्काल प्रभाव से सभी 15 सचिवों का वेतन रोकने का आदेश देते हुए तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण भी मांगा है। उन्होंने बीडीओ व एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि सचिवों की नियमित रूप से ग्राम पंचायत में जनता दर्शन के रोस्टर के अनुसार उपस्थित सुनिश्चित कराए। विजयीपुर की ग्राम पंचायत रारी में तैनात आकाश सिंह, गढ़ीवा मझिगवां के मनीष सोनकर, सोनेमऊ के राजेन्द्र सिंह, कुल्ली के अंकित मिश्रा, सिल्मीगढ़वा के अरविंद अवस्थी, गोदौरा के पंकज सिंह, इटौलीपुर के प्रवीन कुमार व भिटौरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत परमीकुतुबपुर के श्यामू, सिहार के अशोक गौतम, मथैयापुर के ऋषभ पटेल, राराचांदपुर के सूर्यभवन, फरसी के जीत बहादुर, टांडा के अक्षय सिंह, चितीसापुर के शिवबीर साहू, बेतीसादात के चंद्रप्रकाश शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।