Demand for Arrest in Dowry Death Case Sparks Protest in Fatehpur दहेज हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर एसपी आफिस घेरा, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsDemand for Arrest in Dowry Death Case Sparks Protest in Fatehpur

दहेज हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर एसपी आफिस घेरा

Fatehpur News - -महिलाओं ने एसपी कार्यालय में नारेबाजी प्रदर्शन कर की गिरफ्तारी की मांग -महिलाओं ने एसपी कार्यालय में नारेबाजी प्रदर्शन कर की गिरफ्तारी की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 22 April 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
दहेज हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर एसपी आफिस घेरा

फतेहपुर। दहेज हत्या के मामले में आरोपी ससुर व अन्य की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को परिजनों ने ग्रामीण महिलाओं संग एसपी आफिस का घेराव किया। नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और विवेचक बदलने की भी मांग की। सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती निवासी रामकुमार की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि उसकी पुत्री रोशनी की शादी 29 नवंबर 2023 को राधानगर थाने के जयराम नगर जोनिहा चौराहा निवासी वाणिज्यकर विभाग में तैनात लिपिक देशराज के पुत्र लवकेश के साथ हुई थी। दहेज में कार की मांग को लेकर बेटी को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। ससुराल वालों ने मांग पूरी न होने पर 12 मार्च को पुत्री की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने सिर्फ लवकेश को गिरफ्तार किया। बाकी आरोपी फरार चल रहे हैं। विवेचक से गिरफ्तारी के बारे में पूछने पर भड़क उठते हैं।

पुत्री का ससुर देशराज प्रभावशाली है। विवेचक आरोपी पक्ष से मिलकर जांच कर रहे हैं। विवेचना का स्थानांतरण किया जाए। बता दें कि बीते दिनों भी मामले में महिलाओं ने गुलाबी गैंग के साथ राधानगर थाने का घेराव किया था। सीओ थरियांव प्रभात तिवारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।