डीएलएड परीक्षा में 42 प्रशिक्षु रहे नदारद
Fatehpur News - डीएलएड परीक्षा...डीएलएड परीक्षा... फोटो संख्या -01 परिचय - जीआईसी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते डीआईओएस राकेश कुमार एवं प्राचार्य संजय कुशवाहा फतेह

फतेहपुर। डायट सहित 38 अन्य निजी डीएलएड संस्थानों से प्रशिक्षण पा रहे डीएलएड सत्र 2023 बैच के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा गुरूवार को आठ केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। डीआईओएस एवं प्राचार्य परीक्षा केन्द्रों में पहुंचकर परीक्षा की सुचिता का जायजा लिया। परीक्षा में कुल पंजीकृत 2430 में से 2388 प्रशिक्षु परीक्षा में शामिल रहे। 42 प्रशिक्षु परीक्षा से नदारद रहे। गुरूवार को डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2023 बैच के द्वितीय सेमेस्टर एवं डीएलएड सत्र 2018, 21 और 22 बैच के अवशेष प्रशिशु परीक्षा में शामिल हुए। सुबह 10 से 12 बजे तक शहर के जीआईसी, जीजीआईसी, एएस इंटर कॉलेज, मुस्लिम इंटर कॉलेज, सदाशिव इंटर कॉलेज रेलबाजार, श्री निरंकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय माडल स्कूल दनियालपुर, पीसीपी इंटर कॉलेज हुसेनगंज परीक्षाएं हुई।
दो पालियों में हुई परीक्षा में 2430 के सापेक्ष 2388 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। वहीं 42 ने परीक्षा नहीं दी। सभी केंद्रों में तैनात पर्यवेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा की निगरानी में रहे। प्राचार्य संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि परीक्षाएं पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं सीसीटीवी की निगरानी में नकलविहीन एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जा रही हैं। पहले दिन 42 प्रशिक्षु परीक्षा में नहीं शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।