DM Expresses Discontent with Health Schemes Review in Fatehpur Directs Actions एमवाईसी विजयीपुर से स्पष्टीकरण, सीएमएस को दी चेतावनी, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsDM Expresses Discontent with Health Schemes Review in Fatehpur Directs Actions

एमवाईसी विजयीपुर से स्पष्टीकरण, सीएमएस को दी चेतावनी

Fatehpur News - -स्वास्थ्य विभाग की बैठक में डीएम ने लापरवाही पर जमकर फटकारा -स्वास्थ्य विभाग की बैठक में डीएम ने लापरवाही पर जमकर फटकारा

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 24 April 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
एमवाईसी विजयीपुर से स्पष्टीकरण, सीएमएस को दी चेतावनी

फतेहपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा में दो ब्लाकों और जिला अस्पताल की कार्यशैली पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। साथ ही हीलाहवाली पर कड़ी चेतावनी दी है। कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में डीएम रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। जहां स्वास्थ्य संबंधी योजनाओ की समीक्षा करते हुए ब्लॉक देवमई में टीबी नोटिफिकेशन दर कम होने पर स्पष्टीकरण के लिए जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देशित किया और शत प्रतिशत टीबी सक्सेस ब्लाकों में 10-10 जांच कर क्रॉस वेरिफिकेशन रिपोर्ट से अवगत कराने को कहा। विजयीपुर में मैटर्नल डेथ रिपोर्ट सही न होने पर एमवाईसी विजयीपुर को तलब किया। साथ ही असोथर में बच्चों का टीकाकरण व जिला अस्पताल में सीजेरियन डिलेवरी का प्रतिशत कम होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।

सीएमएम व एमवाईसी को चेतावनी देते हुए कार्य में सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने पर बल दिया। केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि एपीएचसी प्रसव क्रियाशील की रिपोर्ट दे। आयुष्मान गोल्डन, आभा आईडी कार्ड को गति देने, हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच और जागरूक किया जाए। टीडी वैक्सीन अभियान के माइक्रोप्लान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि आशा, अंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा लोगों को जागरूक किया जाए। यहां सीएमओ डॉ राजीव नयन गिरी, सीएमएस पीके सिंह, डीपीएम लालचंद्र गौतम, डीपीआरओ उपेंद्र राज, बीएसए सहित अधिकारी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।