Farmer s Suicide After Domestic Dispute Investigation Launched पत्नी से झगड़ किसान ने खाया जहर, मौत, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFarmer s Suicide After Domestic Dispute Investigation Launched

पत्नी से झगड़ किसान ने खाया जहर, मौत

Fatehpur News - -नशे की हालत में घर पहुंच पत्नी से किया झगड़ा -नशे की हालत में घर पहुंच पत्नी से किया झगड़ा-नशे की हालत में घर पहुंच पत्नी से किया झगड़ा-नशे की हालत म

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 9 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी से झगड़ किसान ने खाया जहर, मौत

बहुआ। नशे की हालत में घर पहुंचे किसान का पत्नी से झगड़ा हो गया। कहासुनी के बाद किसान ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जब तक परिजन जान पाते उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना, शव का बिना पोस्टमार्टम कराये अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। ललौली थाना के उमरपुर भोदर गांव निवासी 48 वर्षीय किसान बृजेश सिंह चौहान बुधवार रात में नशे की हालत में घर पहुंचा। पत्नी ने नशे की हालत में पहुंचने पर टोका तो उसने विवाद शुरु कर दिया। पति पत्नी के बीच घंटो विवाद चलता है।

इसके बाद बृजेश ने घर में अनाज में रखे जाने वाला कीटनाशक जहरीला पदार्थ खा लिया और कमरे में जाकर लेट गया। कुछ देर बाद हालत बिगड़ने पर पत्नी को जानकारी हुई तो उसने घर के अन्य लोगों को बताया, लेकिन तब तक उसकी स्थित नाजुक हो चली थी। जब तक परिजन अस्पताल ले जाते बृजेश ने दम तोड़ दिया। बृजेश की मौत से पत्नी सरिता, बेटे बादल और अनिकेत का रो रोकर हाल बेहाल है। थाना प्रभारी शमसेर बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।