Jeweler Robbed by Bike-Borne Thieves in Ghazipur Police Launch Investigation सराफ को बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर लूटा, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsJeweler Robbed by Bike-Borne Thieves in Ghazipur Police Launch Investigation

सराफ को बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर लूटा

Fatehpur News - -बेखौफ बदमाश...सर्राफ को बाइक सवारों बदमाशों ने घेरकर लूटासर्राफ को बाइक सवारों बदमाशों ने घेरकर लूटासर्राफ को बाइक सवारों बदमाशों ने घेरकर लूटासर्राफ

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 14 April 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
सराफ को बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर लूटा

गाजीपुर। थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव के पास रविवार रात शहर से सामान लेकर लौट रहे बाइक सवार सराफ को बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर लूट लिया। बदमाश राधानगर थाने के पास से पीछा करते हुए जा रहे थे। चुरियानी गांव के पहले एक इंटर कालेज के सामने बदमाशों ने मौका देख घेर लिया। राड से सर्राफ पर हमला कर बैग लूट कर फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। गाजीपुर कस्बे के औगासी रोड निवासी छोटू सोनी घर पर ही नीचे सराफ की दुकान खोले हैं। रविवार शाम अहिरनखेड़ा गांव के एक व्यक्ति के साथ बाइक से शहर के चौक बाजार आए थे। यहां से सोना चांदी लेकर रात करीब नौ बजे घर के लिए लौट रहे थे। राधानगर थाने से गाजीपुर जाने वाले मार्ग पर थे। यहीं से तीन बाइकें आगे पीछे चलने लगी। सराफ ने सामान्य सी बात समझी और वह बाइक चलाता हुआ आगे बढ़ता रहा। चुरियानी गांव के पास रात करीब पौने बजे पीछा कर रही एक बाइक ओवरटेक कर आगे जाकर रुक गई। छोटू सोनी जब तक कुछ समझ पाते दूसरी बाइक पर पीछे से आए बदमाशों ने कंधे पर राड मार दिया।

जिससे बाइक सहित छोटू गिर गया। इसके बाद बदमाश छोटू के पास मौजूद बैग लूट लिया। तीन बाइकों में छह बदमाश सवार थे। तीनों बाइकें वापस फतेहपुर की ओर मुड़ी और सभी बदमाश फरार हो गए। छोटू ने डायल-112 पर सूचना दी। लूट की सूचना पर पीआरवी सहित गाजीपुर, राधानगर थाना पुलिस के साथ सीओ भी मौके पर पहुंच गए। सीओ जाफरगंज होरीलाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बदमाशों को पकड़ने के लिये चार टीमें लगाई गई हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

बदमाश राधानगर थाने के पास से सर्राफ का पीछा करते हुए जा रहे थे। ऐसे में सवाल राधानगर थाना पुलिस पर भी उठ रहे हैं। रात को उस मार्ग पर पुलिस की पेट्रोलिंग की टीम क्या कर रही थी। उस रोड पर तैनात रहने वाली पीआरवी कहां थी। ऐसे कई सवाल हैं जिन पर राधानगर पुलिस भी घिर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।