Fatehpur Sewer Line Project Delayed Despite Approval Residents Face Drainage Issues सीवर लाइन का काम शुरू कराने को सीएम से मुलाकात, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatehpur Sewer Line Project Delayed Despite Approval Residents Face Drainage Issues

सीवर लाइन का काम शुरू कराने को सीएम से मुलाकात

Fatehpur News - -साध्वी ने सीएम से मुलाकात कर बताई परेशानियां -साध्वी ने सीएम से मुलाकात कर बताई परेशानियां-साध्वी ने सीएम से मुलाकात कर बताई परेशानियां-साध्वी ने सीए

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 14 April 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
सीवर लाइन का काम शुरू कराने को सीएम से मुलाकात

फतेहपुर। शहर को जलनिकासी की समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए बहुप्रतिक्षित सीवर लाइन को वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हो सका। जिसका काम शुरू करवाए जाने के लिए पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सीएम से मुलाकात कर काम में आने वाले अवरोधों को समाप्त करवाकर जल्द काम शुरू कराने की मांग की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सीएम को बताया कि शहर में जलनिकासी की समस्या होने के कारण शहरियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते लंबे समय से शहरी सीवर लाइन का इंतजार कर रहे हैं। शहर के लोगो को होने वाली समस्याओं को देखते हुए पूर्व में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन का काम करवाए जाने के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है।

इसके साथ ही काम करवाए जाने के लिए जलनिगम शहरी को कार्यदायी संस्था के रूप में भी चुना जा चुका है। जिस पर कई बार टेंडर प्रक्रिया भी कराई गई लेकिन किसी न किसी तकनीकी कारण से काम शुरू नहीं कराया जा सका। मांग करते हुए कहा कि काम शुरू करवाए जाने में आने वाली अड़चनों को दूर कराने के लिए अफसरों को निर्देशित करने के साथ ही स्वयं शिलान्यास करें। जिससे शहरियों को जलनिकासी की समस्या से निजात दिलाई जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।