Two Students Escape from Kasturba Gandhi Residential School Found at Amethi Railway Station कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से भागीं दो छात्राएं अमेठी स्टेशन पर मिलीं, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTwo Students Escape from Kasturba Gandhi Residential School Found at Amethi Railway Station

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से भागीं दो छात्राएं अमेठी स्टेशन पर मिलीं

Lucknow News - सुशांत गोल्फ सिटी के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की दो कक्षा सात की छात्राएं चहारदीवारी फांदकर भाग गईं। पुलिस ने उन्हें अमेठी रेलवे स्टेशन पर खोज निकाला और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 14 April 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से भागीं दो छात्राएं अमेठी स्टेशन पर मिलीं

सुशांत गोल्फ सिटी के हसनपुर खेवली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा सात की दो छात्राएं चहारदीवारी फांदकर भाग गईं। पुलिस की सर्तकता से दोनों छात्राएं अमेठी रेलवे स्टेशन पर मिल गईं। पुलिस ने दोनों छात्राओं को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्लूसी) के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस की पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि उनका मन विद्यालय में नहीं लगता है। वे यहां नहीं रहना चाहती हैं। रविवार सुबह करीब सात बजे छात्राओं की गिनती होने पर कक्षा सात की दोनों छात्राएं नहीं मिलीं। इस पर शिक्षिका अर्चना ने विद्यालय की वार्डेन वंदना अवस्थी को सूचना दी खी। वार्डेन ने दोनों छात्राओं के भागने की सूचना सुशांत गोल्फ सिटी थाने को दी। पुलिस ने आनन-फानन छात्राओं की फोटो लेकर रेलवे समेत दूसरे थानों की पुलिस को भेजी। दोपहर बाद दोनों छात्राओं को रेलवे पुलिस ने अमेठी रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबकि मानकनगर के सिन्धी कालोनी स्थित राजकीय बालगृह बालिका के अधिकारियों ने छात्राओं का दाखिला कराया था। सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि दोनों छात्राएं सकुशल मिल गई हैं। अभी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की निगरानी में हैं। विद्यालय की वार्डेन वंदना अवस्थी ने बताया कि दोनों छात्राओं के भागने की सूचना मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। छात्राएं मिल गई हैं लेकिन अभी तक विद्यालय नहीं आई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।