सटोरिए पकड़ बरामद किए रुपये, लैपटॉप व मोबाइल
Unnao News - सटोरिए पकड़ बरामद किए रुपये, लैपटॉप व मोबाइल सटोरिए पकड़ बरामद किए रुपये, लैपटॉप व मोबाइल सटोरिए पकड़ बरामद किए रुपये, लैपटॉप व मोबाइल

उन्नाव, संवाददाता। सदर कोतवाली व स्वॉट तथा सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार सुबह नहर स्थित बाइक एजेंसी के पास दबिश देकर दो सटोरियों को पकड़ रुपये व लैपटॉप, मोबाइल तथा सट्टा पर्ची बरामद की। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कोर्ट भेज दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के नहर स्थित बाइक एजेंसी के पास दबिश देकर पुलिस की संयुक्त टीम ने दो सटोरिओ को गिरफ्तार किया है। सदर कोतवाली के डरियनटोला कैसरगंज निवासी सचिन गुप्त पुत्र रामबाबू तथा पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी मनीष अग्रवाल पुत्र स्व. सतीश चंद्र को पकड़ उनके पास से 46800 रुपये व एक लेपटॉप, चार मोबाइल व आठ सट्टा पर्ची तथा अन्य सामान बरामद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।