Gurugram Fraud Auto Driver Duped of 80 000 After Loan Approval लोन पास कराने के बाद ऑटो चालक से 80 हजार की ठगी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Fraud Auto Driver Duped of 80 000 After Loan Approval

लोन पास कराने के बाद ऑटो चालक से 80 हजार की ठगी

गुरुग्राम में एक ऑटो चालक राजेश कुमार ने होम क्रेडिट ऐप के माध्यम से लोन पास कराने के बाद 80 हजार रुपए खो दिए। जालसाज ने उसे महंगे लोन से सस्ता लोन दिलाने का झांसा देकर पैसे ट्रांसफर करवाए। बाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 14 April 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
 लोन पास कराने के बाद ऑटो चालक से 80 हजार की ठगी

गुरुग्राम। जालसाज ने लोन पास कराने के बाद एक ऑटो चालक से 80 हजार रुपए ठग लिए। लोन पास कराने के बाद चालक से कहा गया कि उसे और सस्ती दर पर लोन दिया जाएगा और उससे 80 हजार रुपए अकाउंट में डलवा लिए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मूलरूप से राजस्थान के अलवर निवासी राजेश कुमार ने कहा कि वह गुरुग्राम के हीरानगर में परिवार सहित किराए के मकान में रहता है। वह गुरुग्राम में ऑटो चलाता है। उसे बच्चों के स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए रुपयों की जरूरत थी। जिसके लिए उसने होम क्रेडिट ऐप डाउनलोड की थी। बीती तीन अप्रैल को उसके पास एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने राजेश से कहा कि होम क्रेडिट की ओर से उसके लिए एक लाख रुपए के लोन की ऑफर है। राजेश इसके लिए तैयार हो गया। उसने ऐप पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कर दिया। इसके कुछ समय बाद फाईल चार्ज व प्रोसेसिंग चार्ज काटकर उसके अकाउंट में 96,100 रुपए आ गए। वहीं उसकी 42 महिने के लिए 3,987 प्रति माह किस्त बनाई गई।

चार अप्रैल को राजेश के पास एक और कॉल आई। जिसमें कॉलर ने कहा कि होम क्रेडिट कार्ड से जो लोन मिला है, वह महंगा है। अब उसके लिए छह प्रतिशत ब्याज की दर से ऑफर आई है। इसके लिए राजेश से लोन की करीब 80 प्रतिशत पेमेंट वापस करने को कहा गया। इसके लिए राजेश के पास एक यूपीआई आईडी भी भेजी गई। राजेश ने तीन बार में 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उससे 16 हजार रुपए और भी मांगे गए। राजेश ने होम क्रेडिट के ऐप पर चेक किया तो उस पर लोन की पूरी राशि दर्शायी जा रही थी। जिसके बाद वह होम क्रेडिट के उद्योग विहार फेस-4 स्थित ऑफिस गया तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।