शासकीय भूमि की बिक्री पर अधिवक्ताओं ने बोला हल्ला
Fatehpur News - -अराजकों द्वारा पेड़ कटवाकर चैंबर के नाम पर बेंचने का आरोपशासकीय भूमि की बिक्री पर अधिवक्ताओं ने बोला हल्लाशासकीय भूमि की बिक्री पर अधिवक्ताओं ने बोला

फतेहपुर। जिलाधिकारी परिसर में स्थित पुस्तकालय भवन परिसर की शासकीय भूमि बेंचने पर अधिवक्ताओं ने आवाज बुलंद की। आरोप लगाया कि अराजक द्वारा पेड़ की कटाई कराकर चैंबर के नाम पर लाखों में बिक्री किया जा रहा है। प्रशासन व अधिवक्ता संघ से भूमि आंवटन की कोई प्रक्रिया नहीं की गई। अधिवक्ताओं ने कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है। कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे अधिवक्ता संघ ने डीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि परिसर में सांसद निधि से निर्मित पुस्तकालय भवन की दीवार को तोड़कर बगैर परमीशन के अराजकों द्वारा हरे भरे पुरानी शीशम के पेड़ पर आरा चलाकर धाराशाई कर दिया गया।
उक्त भूमि को अधिवक्ता चैंबर के नाम पर लाखों में बिक्री किया जा रहा है। जबकि भूमि आवंटन के लिए अघिवक्ता संघ द्वारा आमसभा व कार्यकारिणी से प्रस्ताव नहीं पारित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा भी भूमि आवंटित नहीं की गई। बावजूद अराजक भूमि को बेंचने में जुटे है। अधिवक्ता संघ ने तत्काल जांच कराकर कीमती भूमि पर किए जा रहे कब्जा को रोके जाने की मांग रखी। यहां पर डिस्ट्रिक्ट बॉर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरदीप, हंसराज, प्रेमशंकर, सुशील, सुनील, राकेश, पूर्व महामंत्री अनिल, अरविंद, मणिशंकर, इंद्रकुमार, महेन्द्र, बुद्ध प्रकाश सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।