Legal Action Against Fake Cement Trade Truck Driver and Helper Sued नकली सीमेंट में चालक-खलासी पर केस दर्ज, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsLegal Action Against Fake Cement Trade Truck Driver and Helper Sued

नकली सीमेंट में चालक-खलासी पर केस दर्ज

Fatehpur News - फालोअप...अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के लीगल एडवाइजर पहुंचे खागा, दी तहरीरअल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के लीगल एडवाइजर पहुंचे खागा, दी तहरीरअल्ट्राटेक सीमेंट क

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 24 May 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
नकली सीमेंट में चालक-खलासी पर केस दर्ज

खागा। ट्रक से रात के अंधेरे में दुकानों में उतार रहे मिलावटी/नकली सीमेंट को लेकर एक ब्रांडेड कंपनी के लीगल विभाग की टीम ने कॉपी राइट के तहत ट्रक चालक व खलासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में सीमेंट कारोबारी समेत कई लोगों के नाम प्रकाश में आने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि नगर क्षेत्र के खुदरा दुकानों में मिलावटी सीमेंट की खेप उतरने के दौरान ट्रक समेत पकड़े जाने के बाद मिलावटी सीमेंट का काला कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा। शनिवार को अल्ट्राटेक कंपनी लखनऊ की लीगल विभाग के अधिकारी नीरज मिश्रा टीम के साथ खागा पहुंचे।

ट्रक मालिक ने नौबस्ता खागा के एक डीलर की सीमेंट होने का बिल दिखाया लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने उसे मामने से इनकार कर दिया। उन्होंने ट्रक में बरामद मिलावटी सीमेंट के सैंपल एकत्र करते हुए बची हुए बोरियों की गिनती कराई। गिनती में करीब 15 बोरी सीमेंट कंपन पाई गई। इसके बाद उन्होंने कॉपी राइट के आधार पर ट्रक चालक राजेन्द्र व खलासी राजा निवासी चारघाट मध्यप्रदेश के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो मिलावटी सीमेंट की खेप पकड़े जाने के बाद मामले को मैनेज करने के लिए अवैध कारोबार से जुड़े लोग व कद्दावर नेता रात के अंधेरे में कोतवाली पहुंचे और मामले की जांच कर रहे कंपनी के जुड़े कर्मचारियों की जेब ऊंची करने के लालच दिया गया। वहीं बात बनते न देख कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया। कंपनी कर्मचारियों का कहना है कि बरामद सीमेंट को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजकर जांच कराई जाएगी। दोआबा के 70 फीसदी दुकानों में खपाई जा रही नकली/मिलावटी सीमेंट के पीछे फुटकर दुकानदार ही नहीं बल्कि थोकबिक्रेता, ब्रांडेड सीमेंट कंपनियों के अधिकारी के साथ जीएसटी टीम की भूमिका भी संदिग्ध है। सूत्र बताते हैं कि जीएसटी टीम को जिले में नकली सीमेंट की लंबे समय से जानकारी है लेकिन ऊपरी कमाई के फेर में विभाग के जिम्मेदारों ने मामले को लेकर आंख बंद कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।