खुलासे के करीब खाकी, लूटी गई कार बरामद
Fatehpur News - फालोअप....प्रयागराज हाईवे पर हुई कार लूट की घटना में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो लूटी गई

थरियांव। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर हुई कार लूट की घटना में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो लूटी गई कार को पुलिस ने उन्नाव से बरामद कर लिया है। हालांकि लुटेरे पुलिस टीम के हत्थे नहीं चढ़े हैं। कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्रयागराज के आसेपुर मजरे सैदपुर थाना हंडिया निवासी 25 वर्षीय विकास कुमार बीते चार मई की रात करीब 11 बजे अपनी निजी स्विफ्ट डिजायर कार से लौट रहे थे। थरियांव के पश्चिमी बाईपास पर पीछे से आये कार सवार बदमाशों ने गाड़ी रुकवा ली थी। विकास की कनपटी पर असलहा लगा गाड़ी से नीचे उतारा था।
फिर कार, मोबाइल और पास पड़ी नगदी लूट कर फरार हो गए थे। खुलासे में थाने की दो टीमों के साथ लगी इंटेलीजेंस, एसओजी और सर्विलांस टीमें लगी थीं। 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे गए। कानपुर सहित पड़ोसी जनपदों तक पुलिस बदमशों को तलाश कर रही थी। शनिवार को कार बरामद होने की जानकारी मिली है। थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि पुलिस टीमें लगी हैं। जल्द खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।