Police Uncovers Illegal Liquid Urea Plant in Bindki Three Arrested अवैध प्लांट से यूरिया वाले गिरोह का पर्दाफाश , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsPolice Uncovers Illegal Liquid Urea Plant in Bindki Three Arrested

अवैध प्लांट से यूरिया वाले गिरोह का पर्दाफाश

Fatehpur News - -मशीन, उपकरण, पिकअप समेत तीन को पुलिस ने दबोचा -मशीन, उपकरण, पिकअप समेत तीन को पुलिस ने दबोचा -मशीन, उपकरण, पिकअप समेत तीन को पुलिस ने दबोचा

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 18 April 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
अवैध प्लांट से यूरिया वाले गिरोह का पर्दाफाश

बिंदकी। लिक्विड यूरिया का अवैध प्लांट लगाने वाले वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने छापेमारी में प्लांट की मशीन, उपकरण व यूरिया सप्लाई के प्रयोग में लाए जाने वाले वाहन समेत तीन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा है। कोतवाली बिंदकी पुलिस ने मुखबिर की सटीक जानकारी पर घेरवा गांव में छापेमारी कर दी। लिक्विड यूरिया के अवैध प्लांट में संलिप्त सुनील कुमार निवासी गोविंदपुर कल्यापपुर, सुमित सिंह निवासी काकराबाद थाना कल्यानपुर व सुधीर सोनी उर्फ कमल सोनी निवासी बड़ौरी थाना कल्यापुर को पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने मौके से तरल पदार्थ यूरिया से भरी एक हजार लीटर प्लास्टिक की दो टंकी, एक हजार लीटर की सात खाली प्लास्टिक की टंकी, यूरिया तैयार करने में प्रयुक्त तमाम केमिकल से भरी एक हजार लीटर की दो टंकी, दो विद्युत मोटर, एक फिल्ट्रेशन मशीन, एक जनरेटर, एक बैटरी इन्वर्टर तथा पिकअप गाड़ी बरामद किया है। टीम में एसआई राज बहादुर यादव, सिपाही संजीव गौतम, रविंद्र यादव, श्याम सुंदर रहे।

कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि जानकारी पर छापेमारी की गई थी। तीन आरोपियों को पकड़ा गया है, लिखापढ़ी के बाद न्यायालय भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।