आग से बचाव का दिया प्रशिक्षण
गढ़वा के जीएन कान्वेंट स्कूल में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत छात्रों को आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। अग्निशमन विभाग ने एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया, जिसमें आग लगने की स्थिति में प्राथमिक उपायों की...

गढ़वा। स्थानीय जीएन कान्वेंट स्कूल में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत छात्र-छात्राओं आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी मंटू सिंह सहित उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा आग से बचाव और नियंत्रण के लिए गुरुवार को विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सबसे पहले स्कूल के निदेशक ने इस तरह के प्रशिक्षण के लिए अग्निशमन विभाग को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अगर सावधान न हो तो आग कभी भी और कहीं भी पकड़ सकता है और जानमाल को क्षति हो सकता है। यह अग्निशमन सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को आगजनी की घटनाओं से बचाव के प्रति सजग औऱ सतर्क बनाना है। अगर दैनिक जीवन में सावधानी बरता जाए तो ऐसे आपदा से बचा जा सकता है। छात्रों को बताया गया कि आग लगने की स्थिति में प्राथमिक उपाय अग्निशमन यंत्रों की सही उपयोग और उन यंत्रों को समय-समय पर जांच और रख रखाव आवश्यक है। सभा का संचालन उपप्राचार्य बीके ठाकुर और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक कृष्ण कुमार ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।