अब नहीं होगी मनमानी, दीवारों पर लिखेंगे टोल फ्री नंबर
Fatehpur News - अब नहीं होगी मनमानी, दीवारों पर लिखेंगे टोल फ्री नंबरअब नहीं होगी मनमानी, दीवारों पर लिखेंगे टोल फ्री नंबरअब नहीं होगी मनमानी, दीवारों पर लिखेंगे टोल

फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी और किसी प्रकार गड़बड़ी पर लगाम लगाने के लिए शासन की तरफ से टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। टोल फ्री नंबर को स्कूलों के बाहरी दीवारों पर लिखवाने के लिए बीएसए ने सभी बीईओं को निर्देश जारी किया है। इस नंबर पर छात्र और अभिभावक स्कूल में किसी भी गड़बड़ी मिलने पर टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। शिकायत की जांच उच्चाधिकारियों द्वारा करने के बाद संबंधित अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जिले के 2126 परिषदीय विद्यालयों में करीब पौने तीन लाख बच्चें पढ़ाई करते हैं।
परिषदीय स्कूलों में अभिभावकों की हमेशा शिकायत रहती है कि शिक्षक समय से स्कूल में नहीं पहुंचते हैं। इसके अलावा ये भी शिकायत रहती है कि कुछ शिक्षक विद्यालय आते ही नहीं हैं। इसके अलावा मीड-डे मील में गुणवत्तापूर्ण भोजन न मिलने की भी शिकायतें आती रहती हैं। इसका खुलासा अधिकारियों के निरीक्षण में अक्सर मिलता रहता है। शासन की तरफ ऐसे शिक्षकों पर लगाम लगाने के साथ ही मीड-डे मील की गुणवत्ता सुधारने के लिए टोल फ्री नंबर 18008893277 एवं18001800666 जारी किया है। इन टोल फ्री नंबर पर कोई भी फोन कर विद्यालय संबंधित शिकायत दर्ज करा सकता है। सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। टोल फ्री नंबर को सभी परिषदीय स्कूलों के दीवारों पर लिखवाने के लिए बीएसए ने सभी बीईओ को निर्देश दिए हैं। शिक्षक स्कूल आते हैं या नहीं, कब आते हैं, कब जाते हैं, मेन्यू के अनुसार मिड डे मिल रहा है कि नहीं आदि की शिकायतें कोई भी व्यक्ति फोन कर दर्ज करा सकता है। टोल फ्री नंबर पर दर्ज शिकायतों को रिकार्ड किया जाएगा। शिकायतों की जांच के लिए कमेटी गठित होगी। जांच में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। स्कूलों में शिक्षकों के देरी से पहुंचने के अलावा मिड-डे-मील में गुणवत्तापूर्ण भोजन न मिलने की भी शिकायतें टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराई जा सकती हैं। यदि मेन्यू के अनुसार मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है तो भी टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकता है। जिसकी जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।