गांव में सामान्य होने लगे हालात लेकिन दहशत बरकरार
Fatehpur News - -तिहरा हत्याकांड-4 गांव में सामान्य होने लगे हालात लेकिन दहशत बरकरार गांव में सामान्य होने लगे हालात लेकिन दहशत बरकरार गांव में सामान्य होने लगे हालात

फतेहपुर। तिहरे हत्याकांड के बाद अखरी की फिजाओं में घुली दशहत घटना के तीन दिन बाद भी बरकरार है। गांव में हालात सामान्य होने लगे हैं। लोग अपने खेतों में काम को गए। लेकिन दहशत का साया अभी पीछा नहीं छोड़ रहा है। खासकर बच्चे सहमे हुए हैं। शुक्रवार को गांव का कंपोजिट स्कूल खुला जरुर लेकिन छात्रों की मौजूदगी न के बराबर रही। पंजीकृत 65 छात्रों में मात्र 15 ही उपस्थित हुए लेकिन उनमें से भी कुछ लंच तक चले गए। हथगाम थाना के अखरी गांव ने पिछने तीन दिनों में जो देखा और सुना की गूंज कई दशकों तक अखरी ही नहीं पूरे जिले में रहेगी। शुक्रवार को भी गांव में तीस से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात रहे। पुलिस की एक टीम मृतक किसान नेता के घर पर मुस्तैद रही। जहां परिजनों को सांत्वना देने के लिये क्षेत्रीय नेता, समाजसेवी और नाते रिश्तेदार पहुंच रहे थे। कांग्रेस नेता शिवाकांत तिवारी ने भी पहुंचकर मां रामदुलारी सहित छोटे भाई अनूप सिंह की पत्नी और बच्चों को सांत्वना दी।
परिजन प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं दिखे। मां ने कहा कि अंतिम संस्कार के समय प्रशासन ने जो वादे किये थे उनमें से एक में भी अभी तक अमल करने की कार्रवाई शुरु नहीं हुई। हद तो यह कि उस दिन के बाद से पुलिस के अलावा प्रशासन का कोई अधिकारी कर्मचारी घर नहीं आया।
मृतक किसान नेता पप्पू सिंह के बारे में ग्रामीण बताते हैं कि वह धार्मिक प्रवृत्ति के थे। हर दिन गंगा स्नान करने जाने के साथ ही घर में पूजा पाठ करते थे। घर के पास ही एक पीपल के पेड़ के पास मंदिर का निर्माण शुरु कराया था। जिसका चबूतरा बन चुका था। अब मंदिर बनवाकर उसमें बजरंगी बली की मूर्ति स्थापित कराने की योजना थी।
बैठका चौराहे के पास अखरी गांव की सीमा पर पप्पू सिंह ग्राम पंचायत निधि से स्वागत द्वार बनवा रहे थे। गेट बनकर लगभग तैयार हो चुका था। प्लास्टर के बाद उसकी रंगाई पुताई होनी थी। लेकिन उसके पहले यह कांड हो गया और पप्पू सिंह की पहल पर बन रहा यह स्वागत गेट गांव के लिये उनकी आखरी निशानी बनकर रह गया।
शुक्रवार को कांगेस जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी के साथ कांगेस के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंप अखरी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार के बच्चों के भरण पोषण के लिये परिजनों को दो करोड़ की सहायता राशि प्रदान किये जाने की मांग की। इस दौरान आरिफ गुड्डा, कलीम उल्ला समेत कई रहे।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 13 अप्रैल को अखरी गांव पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। उनके आने की सूचना से पुलिस प्रशासन चौकन्ना हुआ। उस दिन बड़ी संख्या में संगठन के लोगों की अखरी गांव पहुंचने की संभावना है। जिसको लेकर पुलिस की नींद उड़ी हुई है।
पप्पू सिंह को घेरकर पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो रक्षाबंधन के दिन का बताया गया था। तत्कालीन हथगाम एसओ वृंदावन राय जो वर्तमान में ललौली थाना प्रभारी हैं उन्होंने दोनों पक्षों पर शांतिभंग की कार्रवाई की थी। जबकि वीडियो में साफ दिख रहा था कि पप्पू सिंह को घेरकर आरोपी मुन्नू सिंह अपने साथियों के साथ लाठी डंडो से पीट रहा है। हत्याकांड के बाद वीडियो फिर वायरल हुआ तो शासन ने रिपोर्ट तलब की है। बताया जा रहा है कि तत्कालीन पुलिस कर्मियों पर मामले में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।