father died heart attack before daughter palanquin was lifted happiness wedding turned into mourning moment बेटी की डोली उठने से पहले पिता की हार्ट अटैक से मौत, पलभर में ही मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़father died heart attack before daughter palanquin was lifted happiness wedding turned into mourning moment

बेटी की डोली उठने से पहले पिता की हार्ट अटैक से मौत, पलभर में ही मातम में बदल गईं शादी की खुशियां

  • अमरोहा में बेटी की डोली उठने से पहले ही शहर निवासी ठेकेदार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पिता की मौत के बाद परिजनों ने बेटी को आनन-फानन में विदा किया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 13 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
बेटी की डोली उठने से पहले पिता की हार्ट अटैक से मौत, पलभर में ही मातम में बदल गईं शादी की खुशियां

यूपी के अमरोहा में बेटी की डोली उठने से पहले ही शहर निवासी ठेकेदार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पिता की मौत के बाद परिजनों ने बेटी को आनन-फानन में विदा किया। पिता की मौत से पलभर में ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शहर के मोहल्ला नौगजा में पेशे से ठेकेदार करीब 55 वर्षीय कुतुबुद्दीन मलिक का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी के अलावा उनकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं। कुतुबुद्दीन की बड़ी बेटी की शादी पहले हो चुकी है। रविवार दोपहर उनकी दूसरी बेटी की बारात बिजनौर के नहटौर से आई थी। शहर के बिजनौर रोड पर एक बैंक्वेट हाल में शादी का कार्यक्रम था। बेटी के निकाह के बाद खुशियों के माहौल में रिश्तेदार, बाराती और मेहमान खाना खा रहे थे। मेल-मिलाप का दौर चल रहा था। इसके बाद दुल्हन को विदा किया जाना था।

इसी बीच अचानक सीने में तेज दर्द के साथ कुतुबुद्दीन की तबियत बिगड़ गई। इस पर घबराए परिवार के लोग फौरन ही उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल को लेकर दौड़े। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक को मौत की वजह बताया। इसके बाद मातमी माहौल के बीच आनन-फानन में बारात को दुल्हन के साथ रूख्सत कर दिया गया। बेटी की डोली उठने से पहले पिता की हार्ट अटैक से मौत पर परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।