BJP Celebrates Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary with Diwali Celebration Near High Court बाबा साहेब की प्रतिमा परिसर में भाजपा ने मनाया दीपोत्सव, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBJP Celebrates Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary with Diwali Celebration Near High Court

बाबा साहेब की प्रतिमा परिसर में भाजपा ने मनाया दीपोत्सव

संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा ने हाईकोर्ट के समीप दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बाबा साहेब के योगदान को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 13 April 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
बाबा साहेब की प्रतिमा परिसर में भाजपा ने मनाया दीपोत्सव

संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को हाईकोर्ट के समीप स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के समीप भाजपा की ओर से दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतिमास्थल पर दीप प्रज्वलित किए गए और दीपों से उस स्थल को सजाया गया। मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज हम सब यहां एक महान व्यक्तित्व डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें याद करने के लिए इकट्ठा हुए हैं, जिनका नाम सुनते ही भारत के संविधान, सामाजिक न्याय और समानता की भावना हमारे मन में जाग उठती है। बाबा साहेब की जयंती को भाजपा पूरे देश में धूमधाम से मना रही है। 15 से 25 अप्रैल तक भीमराव आंबेडकर जयंती सम्मान समारोह सह विचार गोष्ठी बिहार के सभी जिलों मे आयोजित की जाएगी। गोष्ठी मे कई केन्द्रीय मंत्री और नेता शामिल होंगे। विचार गोष्ठी के जरिये आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को बराबर अपमानित किया है। आज उनके नेता संविधान लेकर घूम रहे हैं। जब भाजपा सत्ता में आई तो भीमराव आंबेडकर को सम्मान दिया। मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सांसद रविशंकर प्रसाद , संगठन महामंत्री भीखु भाई दालसानिया, सांसद धर्मशीला गुप्ता, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू गुप्ता, धीरेन्द्र सिंह, रीता शर्मा, अमित प्रकाश बबलू, पीयूष शर्मा, प्रभात कुमार, सुमित शशांक, दिलीप मिश्रा सहित अन्य नेता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।