राहे में किसान सभा और माकपा ने जलियांवाला बाग शहादत दिवस मनाया
झारखंड राज्य किसान सभा और माकपा ने राहे में जलियांवाला बाग शहादत दिवस मनाया। मुख्य वक्ता सुफल महतो ने जलियांवाला बाग गोलीकांड को आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों की क्रूरता बताया। 13 अप्रैल 1919 को हुए इस...

राहे, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य किसान सभा और माकपा के तत्वावधान में राहे में जलियांवाला बाग शहादत दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया। इस दौरान शहीदों को पुष्प अर्पित किया गया। मुख्य वक्ता झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सुफल महतो ने जलियांवाला बाग की घटना के बारे में कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में जलियांवाला बाग गोलीकांड अंग्रेजों द्वारा की गई क्रूर घटना थी। 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर, पंजाब के जलियांवाला बाग में घटित हुई थी उस दिन वैशाखी का त्योहार था और आजादी का सपने लिए हजारों पुरुष, महिलाएं, नौजवान और बच्चे जनसभा में शामिल थे। उसी दौरान बिना किसी चेतावनी के भीड़ पर जेनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाने का आदेश दे दिया। अंग्रेजी सैनिकों ने 10 मिनट तक बिना रुके गोली चलाई इसमें 1000 से अधिक लोग शहीद हो गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए। वहीं कुएं में सैकड़ों लोगों ने छलांग लगाकर जान दे दी। इसके बाद देश भर में अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन की आग फैल गई। चश्मदीद उधम सिंह ने खून से सनी मिट्टी हाथ में लेकर कसम खाई कि जेनरल डायर को मारकर ही दम लूंगा। मौके पर किसान नेता विनोद साव, सुषेण हजाम, सुरजू साव, साजू रक्षित, हांडू हरिजन, इंद्रजीत पातर मुंडा, जनमंजय साव, विशाल मछुआ और दीनबंधु महतो आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।