कुल्हाड़ी से हमला, दो युवतियां घायल
Prayagraj News - रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से दो युवतियों पर हमला किया गया, जिसमें उनकी गंभीर चोटें आईं। आरोपी रामकिशन ने अपने भाई को भेजकर हमला कराया। पीड़ित की बेटी की उंगली कट गई और उसकी भांजी को भी गंभीर चोटें आईं।...

रंजिशन कुल्हाड़ी से हमला कर दो युवतियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। एयरपोर्ट थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। एयरपोर्ट के फुलवा निवासी सुरेन्द्र कुमार उर्फ सुग्गीलाल ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि रामकिशन, अनिल, जय प्रकाश से रंजिश है। वे योजना के तहत उसके परिवार को मारना चाहते हैं। शुक्रवार को उसकी बेटी व भांजी घर से निकलकर खेत की ओर जा रही थीं। तभी आरोपी ने अपने भाई रामकिशन को मारने के लिए भेज दिया। दोनों युवतियां सड़क पार ही कर रही थीं, तभी हमलावर अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया और दोनों पर हमला कर दिया। पीड़ित की बेटी की उंगली कटकर अलग हो गई। जबकि उसकी भांजी को भी हाथ में गंभीर चोटे आई हैं। आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर मौके से फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।