उद्योगपति से ऑनलाइन एक लाख रुपये की ठगी
Firozabad News - एक उद्योगपति साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं, जब उन्होंने एक कथित सीआरपीएफ कर्मी के द्वारा भेजे गए संदेश पर विश्वास करते हुए एक लाख रुपये ऑनलाइन स्थानांतरित कर दिए। ठगी की जानकारी मिलने के बाद, उद्योगपति...

शहर के एक उद्योगपति साइबर ठगी के शिकार हो गए। बताया जाता है कि एक सीआरपीएफ कर्मी द्वारा भेजे गए मैसेज पर बातों में फंसकर उद्योगपति ने एक लाख रुपये उसके खाते में ऑनलाइन स्थानांतरित कर दिए। ठगी की जानकारी होने पर उद्योगपति के एकाउंटेंट ने साइबर क्राइम की ऑफिसियल वेबसाइट पर शिकायत की तथा अब साइबर क्राइम पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। मौढ़ा थाना रसूलपुर निवासी जनार्दन पुत्र रामसेवक पचौरी आनंदा ऑर्चिड वेलफेयर सोसाइटी एवं ऑर्चिड ग्रीन वेलफेयर सोसायटी में एकाउंटेंट के पद पर कार्य करता है। साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उसके मालिक के मोबाइल नंबर पर एक नंबर से मैसेज। मैसेज करने वाले ने अपना नाम देव विरमानी बताते हुए कहा कि वह सीआरपीएफ अफसर है तथा एक लाख रुपये स्थानांतरित करने के लिए कहा। एकाउंटेंट के अनुसार मालिक ने विश्वास करते हुए कथित सीआरपीएफ अफसर द्वारा दिए गए देहरादून की एक बैंक शाखा के खाते में अपने दो खातों से एक लाख रुपये स्थानांतरित करा दिए। इसके बाद फिर से कथित सीआरपीएफ अफसर ने 72500 रुपये की मांग की, लेकिन जब उद्योगपित ने इससे इन्कार किया तो उसने कहा कि अब कोई रुपया वापस नहीं करेगा तथा कोई सामान भी नहीं देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।