Suspicious Death of 20-Year-Old Gudiya Kumari in Fatuha Studio Murder Allegations फतुहा : संदेहास्पद स्थिति में युवती का शव बरामद, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSuspicious Death of 20-Year-Old Gudiya Kumari in Fatuha Studio Murder Allegations

फतुहा : संदेहास्पद स्थिति में युवती का शव बरामद

फतुहा के स्टेशन रोड स्थित एक स्टूडियो में काम करने वाली 20 वर्षीय गुड़िया कुमारी का शव रविवार को संदेहास्पद स्थिति में मिला। मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है जबकि स्टूडियो संचालक फरार है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 14 April 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
फतुहा : संदेहास्पद स्थिति में युवती का शव बरामद

फतुहा के स्टेशन रोड स्थित एक स्टूडियो में कार्य करने वाली बीस वर्षीया गुड़िया कुमारी का शव संदेहास्पद स्थिति में रविवार देर शाम बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतका के परिजन हत्या बता रहे। जबकि स्टूडियो संचालक फरार बताया जा रहा है। गुड़िया के मौसा गौतम ने सोमवार को बताया कि खुसरुपुर के खिरोधरपुर निवासी गुड़िया पिछले छह-सात महीने से वहां काम कर रही थी। रविवार की शाम देर तक उसके घर न लौटने पर उसे ढूंढ़ते स्टूडियो गए तो वहां गुड़िया पड़ी थी और उसके गले पर निशान थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तथा उसे फतुहा अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के मौसा का आरोप है कि उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और विरोध करने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।

इस मामले में डीएसपी-1 निखिल कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है जबकि स्टूडियो संचालक फरार है। मृतका के परिजनों की ओर से अभी आवेदन नहीं मिला है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।