डॉ. भीमराव आंबेडकर भारतीय लोकतंत्र के शिल्पी थे
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार को मनाई गई। मगध विश्वविद्यालय और गया कॉलेज में समारोह का आयोजन हुआ, जहां उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं ने डॉ आंबेडकर...

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार को जिले भर में मनाया गया। शिक्षण संस्थानों के साथ ही विभिन्न संगठनों ने समारोह पूर्वक जयंती मनाते हुए बाबा साहब याद करते हुए नमन किया। मगध विश्वविद्यालय के मन्नूलाल पुस्तकालय के सभागार में जयंती समारोह का आयोजन हुआ। कुलपति प्रो एसपी शाही के निर्देशन में प्रबन्धन विभाग, अर्थशास्त्र विभाग, श्रम और समाज कल्याण विभाग तथा भूगोल विभाग के संयुक्त बैनर तले आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यवक्ता प्रो प्रमोद कुमार चौधरी (समाजशास्त्र विभाग) ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर भारतीय लोकतंत्र के शिल्पी थे। उन्होंने न केवल भारत के संविधान की रचना की, बल्कि सामाजिक न्याय, शिक्षा और समानता के सिद्धांतों को भी जन-जन तक पहंचाया। फिजियोथेरेपी के निदेशक डॉ बीपी नलिन व भूगोल के सहायक प्राध्यापक डॉ पिंटू कुमार ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष, विद्वता और समाज सुधार का प्रतीक है। हमें उनके विचारों को व्यवहार में उतारकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए।
गया कॉलेज में मनी बाबा साहब की जयंती
गया कॉलेज में सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की जयंती मनायी गयी। सबसे पहले महाविद्यालय परिवार की ओर से उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रो. सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि व्यापक अर्थों में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बड़े नेता, समाज सुधारक और परिवर्तन धार्मिक थे। बाबासाहेब का कहना था कि मैं मूर्तियों में नहीं किताबों में हूं मुझे पूजने की जरूरत नहीं पढ़ने की जरूरत है। गया कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ रामदेव प्रसाद ने कहा कि बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हमारे देश के एक महान योद्धा थे। कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरी तरफ राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पदयात्रा निकाली। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में क्विज का आयोजन किया गया।
अभाविप मविवि इकाई ने मनायी जयंती
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मगध विश्वविद्यालय इकाई ने भी बाबा साहब की जयंती मनायी। जिला संयोजक अमन शेखर ने कहा बाबा साहब एक प्रख्यात अर्थशास्त्री, कानूनविद् और राजनेता थे। सुमित मौर्य ने कहा कि उन्होंने उन्होंने महिला सशक्तिकरण, महिलाओं को बराबरी का अधिकार, जनसंख्या नियंत्रण, यूनिफॉर्म सिविल कोड, मौलिक दायित्व की भी बात की। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति कुमारी,नगर मंत्री अमित कुमार सिन्हा, सौरभ स्वराज, अभिषेक आर्या,निखिल राज, सौरभ सिंह, पीयूष रंजन, शशिकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।
रविदास टोला में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से रविदास टोला में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी। अध्यक्षता दक्षिणी मंडल के उपाध्यक्ष सुनील कुमार रविदास ने की। बतौर मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने होकर बाबा साहेब के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन सामाजिक न्याय और समानता के लिए समर्पित था। उन्होंने दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष किया। इस मौके पर पूर्वी जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता , दीपक पांडे, राणा रणजीत सिंह, गोपाल प्रसाद यादव, संतोष ठाकुर, सुनील बंबईया, महेश यादव व बबलू गुप्ता साहित्य अन्य रविदास टोला के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।