BJP Celebrates Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary with Call for Equality and Development विपक्षी गठबंधन वोट बैंक की राजनीति करता है : जायसवाल, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBJP Celebrates Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary with Call for Equality and Development

विपक्षी गठबंधन वोट बैंक की राजनीति करता है : जायसवाल

सोमवार को भाजपा ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा सबका साथ और विकास की राजनीति करती है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने बाबा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 14 April 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
विपक्षी गठबंधन वोट बैंक की राजनीति करता है : जायसवाल

सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से आयोजित जयंती समारोह का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन वोट बैंक की राजनीति करता है। भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए। समाज में जिस तरह से भेदभाव था और जो लोग मुख्यधारा के साथ जुड़ नहीं पाए थे और जो लंबे समय तक हाशिए पर थे, बाबा साहेब ने न केवल उनकी चिंता की बल्कि ऐसे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संविधान में प्रावधान बनाने का भी कार्य किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद से 65 वर्षों तक कांग्रेस देश की सत्ता में रही। इन वर्षों में कांग्रेस ने समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के लिए क्या किया, इसका जवाब उसे देना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब ने मर्यादाओं की चिंता की है। भारत का संविधान बनाने वाला व्यक्ति आज भारत में पूजा जाता है जबकि पाकिस्तान में संविधान बनाने वाले को कोई पहचानता तक नहीं है, यही फर्क है। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बाबा साहेब ने छुआछूत और जातीय भेदभाव के खिलाफ आंदोलन चलाया। आज जो जातीय भेदभाव की बात करते हैं और समाज के अंदर नफरत के भाव पैदा करते हैं, क्या वे बाबा साहेब के समर्थक हैं। वे बाबा साहेब के समर्थक नहीं हो सकते जो जाति आधारित राजनीति करते हैं। समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम, बीसी-ईबीसी कल्याण मंत्री हरि सहनी, सांसद रविशंकर प्रसाद व डॉ. भीम सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया मौजूद रहे। कुंअर विजय पासवान ने मंच संचालन तो धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप राउत ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।