दुनिया का 9वां सबसे व्यस्त हवाईअड्डा बना आईजीआई
नई दिल्ली, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) 2024 में 7.7 करोड़ यात्रियों के साथ विश्व के 9वें सबसे व्यस्त हवाई अड्डे के रूप में उभरा है। एसीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यह रैंकिंग लगातार...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दुनिया में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) 9वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बन गया है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) की रैंकिंग में आईजीआईए ने यह उपलब्धि हासिल की है। आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2024 में रिकॉर्ड तोड़ 7.7 करोड़ यात्रियों ने यहां से यात्रा की। यह संख्या लगातार साल-दर-साल बढ़ रही है। यह रैंकिंग 2023 में 10वीं, 2021 में 13वीं और 2019 में 17वीं थी। ऐसे में यह वैश्विक विमानन केंद्र के रूप में हवाई अड्डे की निरंतर वृद्धि को दर्शा रहा है।
एसीआई की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में वैश्विक यात्री यातायात लगभग 9.5 बिलियन तक पहुंच गया है। इसमें 2023 की तुलना में 9 फीसदी और 2019 में कोरोना महामारी पूर्व स्तरों की तुलना में 3.8 फीसदी की वृद्धि हुई है। दुनिया के शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों ने सामूहिक रूप से 855 मिलियन यात्रियों को संभाला, जो कुल वैश्विक यातायात का 9 फीसदी है, जो 2023 की तुलना में 8.8 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि यह उपलब्धि दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के प्रयासों का प्रमाण है। देश के विमानन उद्योग में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, दिल्ली एयरपोर्ट अपने भविष्य के लिए तैयार बुनियादी ढांचे के साथ सबसे आगे बना हुआ है। यह मान्यता हवाई अड्डे की निरंतर यात्री वृद्धि, मजबूत बुनियादी ढांचे के विकास और वैश्विक कनेक्टिविटी के विस्तार को रेखांकित करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।