डीजे बुक कर लौट रहे किशोर की हादसे में मौत, साथी घायल
Firozabad News - थाना रसूलपुर क्षेत्र में ओवर ब्रिज के पास एक किशोर पुष्पेंद्र की डीसीएम की टक्कर से मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त विशाल घायल हो गया। दोनों 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर डीजे लगवाने के लिए जमालीपुर गए थे।...

थाना रसूलपुर क्षेत्र में ओवर ब्रिज के समीप डीसीएम की टक्कर से एक किशोर की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। दोनों आंबेडकर जयंती के लिए डीजे लगवाने के लिए जमालीपुर गए थे। थाना रसूलपुर के राठौर नगर निवासी मुकेश का 15 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र और दोस्त विशाल पुत्र मुकेश के साथ रविवार की रात 14 अप्रैल को बाबा साहब की जन्म जयंती के अवसर पर डीजे लगवाने के लिए जमालपुर गए थे। डीजे वाले के पास डीजे बुक करने के बाद में वह वापस अपने घर आ रहे थे। उसी दौरान ओवर ब्रिज के समीप अनियंत्रित डीसीएम ने उनमें टक्कर मार दी। हादसे में पुष्पेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा विशाल घायल हो गया। हादसा होने के बाद में मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। वहीं घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।