Local Residents Complain of Corruption in PCC Road Construction in Lohardaga कुडू के बन्दुवा में बजरंग मन्दिर तक पीसीसी निर्माण में भारी अनियमिता, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsLocal Residents Complain of Corruption in PCC Road Construction in Lohardaga

कुडू के बन्दुवा में बजरंग मन्दिर तक पीसीसी निर्माण में भारी अनियमिता

लोहरदगा के बड़की चांपी पंचायत में ग्रामीणों ने पीसीसी सड़क निर्माण में भारी अनियमितता की शिकायत उपायुक्त को ज्ञापन देकर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्धारित मापदंडों का उल्लंघन हो रहा है और ठेकेदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाFri, 18 April 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
कुडू के बन्दुवा में बजरंग मन्दिर तक पीसीसी निर्माण में भारी अनियमिता

लोहरदगा , संवाददाता। लोहरदगा कुडू प्रखंड के बड़की चांपी पंचायत अंतर्गत बन्दुआ गांव में स्थित स्कूल गेट से बजरंगबली मन्दिर तक बन रहे पीसीसी रोड में भारी अनियमित की शिकायत उपायुक्त को ज्ञापन देकर की है।

स्थानीय नागरिक रामजीत भगत, महेंद्र टाना भगत, महेश टाना भगत, विश्राम टाना भगत, विजय गंझू, रामरति टाना भगत, सोमरा टाना भगत, कौशल्या देवी, सुलवंती देवी आदि में ज्ञापन में कहा है, कि पीपीसी सड़क निर्माण में निर्धारित मापदंड का घोर उल्लंघन किया जा रहा है। बगैर कंक्रीट का बालू सीमेंट से मात्र तीन- चार इंच भरकर ढलाई कर दिया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर संवेदक के द्वारा लोगों को धमकाते हुए कहा गया, कि किसी से शिकायत करो कुछ भी होने वाला नहीं है। नीचे से ऊपर तक पीसी देकर पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसलिए कुछ भी नहीं हो सकता है। ग्रामीणों ने ऐसे निरंकुश संवेदक पर कार्रवाई करनी चाहिए। विभागीय अधिकारियों, जो दोषी हैं,जो ढलाई के वक्त मौजूद नहीं रहते है। उन पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच होने से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, कि कितने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।