निस्तारित शिकायतों की उपमंडल स्तर पर होगी दोबारा जांच
हरियाणा सहकारिता विभाग की सचिव आशिमा बराड़ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फरीदाबाद में उपायुक्तों के साथ बैठक की। उन्होंने समाधान शिविर और सीएम विंडो पर लंबित मामलों को शीघ्र निपटारे का निर्देश दिया।...

फरीदाबाद। हरियाणा सहकारिता विभाग की सचिव आशिमा बराड़ द्वारा शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी उपायुक्तों के साथ बैठक की। इसमें समाधान शिविर और सीएम विंडो पर लंबित मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने जिले में समाधान शिविर और सीएम विंडो पर आई शिकायतों का जल्द से जल्द संतुष्टि पूर्ण तरीके से निपटारा करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो विभाग समय पर शिकायतों का समाधान नहीं करेंगे, उनकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों या प्रतिनिधियों की होगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि समाधान शिविर के मामलों को लेकर सभी एसडीएम उपमंडल स्तरीय पर हर सप्ताह संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करें। अधिकारीगण केवल बैठकों तक ही सीमित न रहें, बल्कि यह भी सुनिश्चित करें कि जिन शिकायतों का निपटारा किया गया है, उनकी स्थिति जमीनी स्तर पर भी संतोषजनक है या नहीं। साथ ही, जिन शिकायतों को निस्तारित दिखाया गया है, उनकी जांच भी होनी चाहिए ताकि कोई फर्जीवाड़ा न हो। उसके बाद ही जिला स्तरीय कार्यकारिणी बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।