drunk constable staggers down the street with a rifle video viral राइफल लेकर नशे में सड़क पर लड़खड़ाया सिपाही, वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़drunk constable staggers down the street with a rifle video viral

राइफल लेकर नशे में सड़क पर लड़खड़ाया सिपाही, वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप

बिजनौर जिले में एक बार फिर पुलिस की हरकतें सवालों के घेरे में आ गई हैं। कोतवाली शहर क्षेत्र के जजी चौक पर एक सिपाही शराब के नशे में सड़क पर लड़खड़ाने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 18 April 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
राइफल लेकर नशे में सड़क पर लड़खड़ाया सिपाही, वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप

बिजनौर जिले में एक बार फिर पुलिस की हरकतें सवालों के घेरे में आ गई हैं। कोतवाली शहर क्षेत्र के जजी चौक पर एक सिपाही शराब के नशे में सड़क पर लड़खड़ाने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उसके पैरों में चप्पल और हाथ में रायफल नजर आ रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सिपाही खुद को संभालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन नशे की हालत में वह लगातार लड़खड़ाता रहा। इस दौरान एक अन्य पुलिसकर्मी उसे संभालते हुए भी नजर आया। स्थानीय लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल संबंधित सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अब तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें:कासगंज रेलवे स्टेशन पर हंगामा, दिव्यांग कोच में यात्रियों की ASI के साथ कहासुनी
ये भी पढ़ें:सास-दामाद के बाद अब समधी-समधन में हुआ प्यार, बच्चों को छोड़ दोनों हुए फरार

यूपी कांग्रेस ने प्रशासन पर साधा निशाना

बिजनौर सिपाही के इस हरकत को लेकर यूपी कांग्रेस ने प्रशासन पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “बदन पर वर्दी हाथ में राइफल लेकर गिरते-पड़ते इस पुलिसवाले की तबीयत नासाज नहीं है बल्कि ये दारू के नशे में धुत हैं। इन्हें न वर्दी की गरिमा का ख्याल है, न सर्विस राइफल की चिंता और ना ही अपने शरीर की कोई सुध अब बताइये! हमारे प्रदेश की सुरक्षा कितने काबिल हाथों में है?”

नशे में धुत दबंग सिपाही से उलझा

उधर, बाराबंकी में बेखौफ दबंग नशे में सफदरगंज में एक सिपाही की बाइक से टकरा गया। इसका विरोध करने पर सिपाही के साथ अभद्रता की और उसकी बाइक को तोड़ दिया। बदोसरायं थाने में तैनात सिपाही ने इस घटना को लेकर सफदरगंज में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।