Continued Harassment of Married Women by In-Laws in Aligarh Legal Action Taken दहेज के लिए लेकर दो विवाहितों को मारपीट कर निकाला, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsContinued Harassment of Married Women by In-Laws in Aligarh Legal Action Taken

दहेज के लिए लेकर दो विवाहितों को मारपीट कर निकाला

Firozabad News - अलीगढ़ में विवाहिताओं का उत्पीड़न जारी है। एक विवाहिता ने पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरी विवाहिता को भी अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर परेशान किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 11 May 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
दहेज के लिए लेकर दो विवाहितों को मारपीट कर निकाला

ससुरालियों द्वारा विवाहिताओं का उत्पीड़न बंद नहीं किया जा रहा है। अलीगढ़ में थाना रामगढ़ निवासी विवाहिता का उत्पीड़न किया गया वहीं थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र की विवाहिता का उत्पीड़न आगरा में हुआ। दोनों ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना रामगढ़ के नारायण नगर निवासी शना ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी शादी नासिर हुसैन पुत्र नूर अहमद निवासी उमालपुर थाना जमालपुर अलीगढ़ के साथ वर्ष 2019 में की थी। शादी के बाद ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। बाइक और पांच लाख रुपये की मांगने लगे।

असमर्थता जताने पर पति नासिर हुसैन, ससुर नूर अहमद, सास हसीना, ननद नगमा, नसीम ने इसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसको भूखा प्यासा रखा जाता था। गाली गलौज करते हुए मारपीट की। दूसरे मामले में किशनप्यारी निवासी बिलहना थाना बसई मोहम्मदपुर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी शादी 2021 में रमेश चंद्र पुत्र बीरी सिंह निवासी ठार कौंद पिंढौरा आगरा से हुई थी। दो लाख रुपये के अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया। पति रमेश चंद्र, ससुर वीरी सिंह, सास पल्ला देवी, ममिया ससुर वनी सिंह, ममिया सास बसंती और विमल निवासीगण ठार कौंद, पिंढौरा आगरा द्वारा उससे मारपीट की। गर्भावस्था में उसको मायके भेज दिया। मायके वालों ने बच्चे के पैदा होने पर पूरा खर्चा उठाया। मायके आकर आरोपी ससुरालियों ने मारपीट की और कहा कि जब तक दो लाख रुपये नहीं लाएगी वह उसको नहीं रखेंगे। जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।