बिजली विभाग का टीजीटू कर्मी संस्पेंड, तीन संविदाकर्मी नौकरी से बाहर
Firozabad News - मीटर उखाड़ने की धमकी से जुड़ी एक महिला की मौत के मामले में विद्युत विभाग ने एक टीजीटू कर्मचारी को निलंबित किया और तीन संविदाकर्मियों को नौकरी से निकाल दिया। मुख्य अभियंता ने जांच में तीन...

मीटर उखाड़ने के दौरान कार्रवाई की धमकी को लेकर एक महिला की मौत के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग ने एक टीजीटू कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया जबकि तीन संविदाकर्मियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। कार्रवाई से विद्युत विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मुख्य अभियंता फिरोजाबाद एवं मैनपुरी जोन जीवन प्रकाश ने महिला की मौत के मामले में अधीनस्थ अधिकारियों से जानकारी हासिल की। मुख्य अभियंता में जांच के बाद बताया कि मामले में विद्युत विभाग टीजीटू राजेश कुमार के अलावा संविदाकर्मी अकरम, प्रदीप कुमार एवं गीताराम दोषी पाए गए। उन्होंने बताया कि इसके लिए राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया जबकि तीनों संविदाकर्मियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बाहर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।