Family ID Survey Launch in Firozabad Training for Supervisors and Inspectors फैमिली आईडी को सुहागनगरी में शुरू होगा सर्वे, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFamily ID Survey Launch in Firozabad Training for Supervisors and Inspectors

फैमिली आईडी को सुहागनगरी में शुरू होगा सर्वे

Firozabad News - फिरोजाबाद में फैमिली आईडी के लिए सर्वे कार्य शुरू होगा। सफाई सुपरवाइजर और इंस्पेक्टरों को प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्य उन परिवारों की पहचान करने के लिए है जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं। ऑनलाइन आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 23 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
फैमिली आईडी को सुहागनगरी में शुरू होगा सर्वे

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में फैमिली आईडी के लिए जल्द ही सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा। सर्वे के कार्य की जिम्मेदारी सफाई सुपरवाइजर के अलावा इंस्पेक्टरों को सौंपी गई है। शासन के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम के जीवाराम हाल में सभी सुपरवाइजर एवं इंस्पेक्टरों को प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्य अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन नकवी की देखरेख में किया। कार्यक्रम में निगम के कई अधिकारी भी मौजूद थे। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि सभी अपने-अपने वार्डों में फैमिली आईडी बनाने का कार्य करेंगे। इसके लिए उन्हें ऐसे परिवारों को चिन्हित करना पड़ेगा जिनके राशन कार्ड नहीं है। ऐसे परिवारों की सूची तैयार की जाएगी तथा फैमिली आईडी बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद शासन के नुमाइंदे फैमिली आईडी संबंधित परिवारों को भेजेंगे। प्रशिक्षण के बाद सभी सुपरवाइजर एवं इंस्पेक्टरों को तत्काल अपना कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त निहालचंद के अलावा कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल भी मौजूद थे।

इनसेट

यह है फैमिली आईडी का उद्देश्य

सरकार का उद्देश्य है कि वह ऐसे परिवारों की सूचनाएं एकत्रित करें जिनके अभी तक राशन कार्ड नहीं बने हैं। ऐसे लोगों की सरकार को कोई सूचना नहीं मिल पाती और न हीं वह शासन की योजना का लाभ उठा पा रहे हैं। जिन परिवारों के राशन कार्ड नहीं है उन परिवारों के ही फैमिली आईडी बनाए जाएंगे।

क्रासर

नगर निगम के जीवाराम हाल में सफाई सुपरवाइजर, इंस्पेक्टरों को किया प्रशिक्षित

सभी कुछ ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत शासन के समक्ष भेजी जाएगी जानकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।