किसान को नशीला पदार्थ खिलाकर लिखाई जमीन
Firozabad News - थाना पचोखरा के गांव छिकाऊ में एक किसान के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर जमीन का बैनामा कराने का मामला सामने आया है। रैनू देवी ने बताया कि उसके पति का अपहरण कर, सीताराम और अन्य ने उसकी जमीन का बैनामा करा...

थाना पचोखरा के गांव छिकाऊ निवासी एक किसान से नशीला पदार्थ खिलाकर जमीन का बैनामा कराने की रिपोर्ट थाने में लिखाई गयी है। रैनू देवी पत्नी दीपक चौधरी निवासी छिकाऊ ने लिखाई रिपोर्ट में बताया है कि सीताराम पुत्र बेताल सिंह, कुलदीप यादव पुत्र सीताराम, मोहन देवी पत्नी सीताराम निवासीगण राजा का ताल, मनोज यादव पुत्र हरिश्चंद्र निवासी गढ़ी जाफर द्वारा उसकी गाटा संख्या-17 क्षेत्रफल 12.285 हेक्टर जमीन जो गढ़ी भूपाल में हैं। उसके पति का अपहरण कर नशीला पदार्थ खिलाकर बैनामा करा लिया। प्रार्थिया रिपोर्ट कराने थाने गयी लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी। बाद में एसएसपी के आदेश पर उसकी रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।