फिरोजाबाद क्लब को मिला गैस सिलेंडर के झंझट से छुटकारा
Firozabad News - फिरोजाबाद क्लब ने गैस सिलेंडर के झंझट से छुटकारा पा लिया है। क्लब की रसोई में पाइपलाइन से नेचुरल गैस की सप्लाई शुरू हो गई है, जिससे समारोहों में भोजन बनाने के लिए गैस सिलेंडर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।...

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद क्लब को गैस सिलेंडर के झंझट से छुटकारा मिल गया। क्लब की रसोई में पाइपलाइन से नेचुरल गैस की सप्लाई शुरू हो गई। जिससे क्लब में आयोजित होने वाले विभिन्न तरह के समारोह में भोजन बनाने के लिए अब गैस सिलेंडर की जरूरत नहीं पड़ेगी। पर्यावरण के अनुकूल ईंधन उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप गेल गैस लिमिटेड ने गुरुवार को प्रमुख वाणिज्यिक ग्राहकों में से एक फिरोजाबाद क्लब को हरित ईंधन पीएनजी की आपूर्ति शुरू की है। जिसका शुभारंभ आगरा से आए गैल गैस के चीफ जनरल मैनेजर आशीष यादव ने गैस का चूल्हा जलाकर किया। उन्होंने कहा कि यह पूरे क्षेत्र में सतत ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने के लिए गेल गैस के चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है। जो कार्बन उत्सर्जन को कम करने के साथ में स्वच्छ पर्यावरण में योगदान देता है। फिरोजाबाद क्लब को हरित ईंधन की आपूर्ति गेल गैस की फिरोजाबाद शहर में आवासीय और वाणिज्यिक दोनों क्षेत्रों में पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा स्रोतों की पहुंच का विस्तार करने की रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। चीफ जनरल मैनेजर आशीष ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य स्थानीय व्यवसायों को स्वच्छ ऊर्जा विकल्पों को अपनाने में और अधिक सहायता करना है। जिससे उन्हें वातावरण में कार्बन को कम करने और वैश्विक स्थिरता लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिल सके। डिप्टी जनरल मैनेजर आगरा मदन मोहन एवं डिप्टी जनरल मैनेजर फिरोजाबाद मनमोहन ने कहा कि गेल गैस हरित ऊर्जा में परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सुनिश्चित करते हुए कि समुदायों को विश्वसनीय, कुशल और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार ईंधन समाधानों से लाभ मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।