Fraud at Indian Bank Over 1 Crore Rupees Missing from Accounts in Jasrana एक करोड़ तक पहुंच सकता है इंडियन बैंक में फर्जीवाड़ा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFraud at Indian Bank Over 1 Crore Rupees Missing from Accounts in Jasrana

एक करोड़ तक पहुंच सकता है इंडियन बैंक में फर्जीवाड़ा

Firozabad News - जसराना में इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक और कैशियर द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की रकम एक करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। कई खाताधारकों ने शिकायत की है कि उनके खातों से पैसे गायब हैं। अब तक 90 लाख से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 26 March 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
एक करोड़ तक पहुंच सकता है इंडियन बैंक में फर्जीवाड़ा

जसराना में इंडियन बैंक में शाखा प्रबंधक एवं कैशियर द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की रकम एक करोड़ तक पहुंच सकती है। मंगलवार को कई नए पीड़ित सामने आए तथा उन्होंने शाखा प्रबंधक को शिकायती पत्र सौंपते हुए अपने खातों से रुपये गायब होने की जानकारी दी। इसके साथ ही अब तक जो स्थिति सामने आई है, उसमें फर्जीवाड़े की रकम 90 लाख से ज्यादा पहुंच गई है। इंडियन बैंक में फर्जीवाड़ा कर खातों से धनराशि निकालने के मामले में मंगलवार को भी खाता धारकों का बैंक पहुंच खाते की जानकारी करने का क्रम जारी रहा। खाता धारक अपने खाते की जांच कर रहे हैं। वहीं पांच अन्य खाता धारक सामने आए हैं, जिनके खातों से बड़ी धनराशि गायब हुई है। मंगलवार को पांच खाताधारकों ने बैंक में शिकायत की। विमल शर्मा ने शिकायत करते हुए बताया कई दिनांक में 1699870 नगद कैश जमा किया था, लेकिन खाते में नहीं पहुंचा है, जबकि स्लिप है। कुछ ऐसा ही कुवंरपाल सिंह के साथ हुआ, उनके खाते से भी 825000 रुपये गायब हैं। वहीं प्रयागश्री के खाते से 1174240 तथा वीरेंद्र के खाते से 200000, श्रीकृष्ण के खाते से 55000 रुपये गायब है। इन पांच लोगों के खातों से 3774110 रुपए गायब हैं। शाखा प्रबंधक एवं कैशियर को बैंक के उच्चाधिकारियों ने पहले ही निलंबित कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।