Gang Assaults Family in Pachokhara Legal Action Taken दबंगों ने अलाव जलाकर ताप रहे लोगों को पीटा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsGang Assaults Family in Pachokhara Legal Action Taken

दबंगों ने अलाव जलाकर ताप रहे लोगों को पीटा

Firozabad News - थाना पचोखरा क्षेत्र में दबंगों ने रुमन सिंह और उसके परिवार पर लाठी डंडों से हमला किया। घटना के समय रुमन अपने परिवार के साथ अलाव पर हाथ ताप रहा था। गालियों का विरोध करने पर दबंगों ने जानलेवा हमला किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 14 Jan 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
दबंगों ने अलाव जलाकर ताप रहे लोगों को पीटा

थाना पचोखरा क्षेत्र में दबंगों ने घर में ताप रहे लोगों को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की थाने में पिता पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बरी साहनी निवासी रुमन सिंह पुत्र धनवीर रात को अपने परिवार के साथ अलाव पर हाथ ताप रहा था। इस दौरान गांव के दबंग उसके घर पर आ गए।

उन लोगों ने रुमन सिंह तथा उसके परिजनों को गालियां देना शुरू कर दिया। रूमन सिंह व उसके परिजनों ने गलियों का विरोध किया तो दबंगों ने उन लोगों को लाठी डंडों तथा धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावर काफी देर तक मारपीट करते रहे। उन लोगों ने चीख पुकार की तो पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए। लोगों के आते ही हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। रुमन सिंह ने गांव के ही जालिम सिंह तथा उसके पुत्रों पप्पू, बच्चू तथा कुंवरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।