कार्ड धारकों को पूरा नहीं बांटता था खाद्यान्न, राशन डीलर पर मुकदमा
Firozabad News - फिरोजाबाद के गढ़ी कल्याण में राशन डीलर की जांच में अधिकारियों को कई अनियमितताएं मिलीं। कार्ड धारकों ने राशन न मिलने की शिकायत की। स्टॉक में भी कमी पाई गई। 15.34 क्विंटल गेहूं और अन्य खाद्यान्न की कमी...

फिरोजाबाद। थाना नारखी के गढ़ी कल्याण में राशन डीलर की जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों को कई अनियमितताएं मिलीं। कार्ड धारकों ने राशन न मिलने के संबंध में बयान दिए तो स्टॉक में भी भारी अनियमितता मिली। कई क्विंटल खाद्यान्न कम मिलने पर जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद में राशन डीलर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताते चलें, 18 मार्च को पूर्ति निरीक्षक सदर सुनील सिंह ने एसडीएम के निर्देशन में उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत गढ़ी कल्याण की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया तो दुकान बंद मिली। दुकानदार से फोन पर संपर्क करने पर कहा कि वह फिरोजाबाद हैं तथा पत्नी एवं बच्चे को चाबी लेकर भेज रहे हैं। इधर इस दौरान ग्रामीण भी पहुंच गए। ग्राम प्रधान, ग्रामीणों एवं दुकानदार की पत्नी रजनी देवी की मौजूदगी में दुकान का भौतिक सत्यापन किया गया। मौके पर 23 कट्टा बाजरा, 28 कट्टा चावल एवं 18 कट्टा गेहूं मिला। दुकानदार की पत्नी ने कहा कि ई पॉश मशीन खराब होने से वितरण नहीं हो पा रहा है। मशीन सही कराने के लिए पति गए हैं।
इधर दुकानदार से फोन पर वार्ता की तो दुकानदार ने कहा कि दुकान में एमडीएम एवं आंगनबाड़ी का राशन नहीं है। मौके पर स्टॉक रजिस्टर भी नहीं मिला। इस दौरान टीम ने कई कार्ड धारकों से बांट की तो रविंद्र ने कहा कि अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं दिया जाता है। विनोद कुमार ने कहा कि छह यूनिट पर दो से तीन किलो राशन कम दिया जाता है। शीलेंद्र ने कहा कि बहू के नाम पर कार्ड बने चार पांच महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक राशन नहीं मिल रहा है। इस्लाम ने कहा कि फरवरी में विक्रेता ने राशन नहीं दिया है इस माह दिया है। मानसिंह ने कहा कि जनवरी का राशन नहीं दिया है। ऑनलाइन स्टॉक से मिलान करने पर दुकान में 15.34 क्विंटल गेहूं, 4.02 क्विंटल चावल एवं 3.98 क्विंटल बाजरा कम पाया गया। कार्ड धारकों को खाद्यान्न न देने एवं राशन की कालाबाजारी के आरोप में दुकानदार रंजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।