रक्तदान से हृदय होता स्वस्थ, कैंसर का खतरा भी कम
Firozabad News - फिरोजाबाद में महावीर जयंती पर लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। क्लब के पदाधिकारियों ने रक्तदान के लाभों के बारे में बताया, जिसमें हृदय स्वास्थ्य में सुधार, कैंसर का खतरा कम होना और वजन कम...

फिरोजाबाद। महावीर जयंती पर लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। लॉयंस क्लब पदाधिकारियों ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि क्लब सदैव जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहेगा। जिला अस्पताल ब्लड बैंक में महावीर जयंती पर आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ.नवीन जैन एवं ब्लड बैंक की गरिमा सिंह ने किया। वक्ताओं ने रक्तदान के फायदे गिनाते हुए कहा कि रक्तदान से हृदय स्वस्थ रहता है। दिल की बीमारियां एवं स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित हो जाती है तथा वजन भी कम होता है। कैंसर का खतरा भी कम होता है तथा शरीर में खून की कमी पूरी करने की प्रक्रिया तेज हो जाती है।
रक्तदान के बाद खून की कमी एक-दो दिन में ही पूरी हो जाती है। ब्लड प्रेशर नॉर्मल होता है तथा रक्त लगातार बढ़ता रहता है। रक्तदान करने वाले डॉ.अनिल अग्रवाल का उदाहरण देते हुए कहा कि व्यक्ति स्वस्थ है तो 65 साल की उम्र में भी रक्तदान कर सकता है। क्लब की अंजली जैन, शिप्रा जैन, मनोज जैन, नितुन जैन बूली, अतुल गुप्ता, प्रव्नेश बंसल, डॉ.मुकेश शर्मा, डॉ.अनिल अग्रवाल सहित दस ने रक्तदान किया। सहयोगियों में डॉ.अनिल यादव, अतुल यादव, राहुल जैन सिटीजन एवं राजकुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।