नीट: आज परीक्षा से आधा घंटे पहले तक छात्रों को मिलेगा प्रवेश
Firozabad News - फिरोजाबाद में रविवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें 2700 छात्र भाग लेंगे। परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी और छात्रों को आधा घंटा पहले तक प्रवेश दिया...

फिरोजाबाद, रविवार को सात केंद्रों पर सख्ती के बीच नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा कराई जाएगी। जिसमें 2700 छात्र शामिल होंगे। दोपहर दो बजे से शुरू होने वाली इस परीक्षा में छात्रों को आधा घंटे पहले तक प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। चार सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी के लिए लगाए हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा रविवार दोपहर दो से शाम पांच बजे तक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए एजेंसी ने शहर के एमजी गर्ल्स इंटर कॉलेज, दाऊ दयाल महिला पीजी कॉलेज, सीएल जैन कॉलेज, गवर्मेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज जलेसर रोड, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय हजरतपुर और शिकोहाबाद के पाली इंटर कॉलेज, बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया है।
इस परीक्षा में 2700 छात्र शामिल होंगे। प्रत्येक केंद्र पर सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक छात्रों को तलाशी लेने के बाद प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक के अलावा एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। साथ ही चार सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। शनिवार को केंद्र व्यवस्थापक सीट प्लान तैयार करने में जुटे रहे। सिटी कॉआर्डिनेटर राजेंद्र यादव ने बताया कि छात्र अपने साथ प्रवेश पत्र, पहचान पत्र के अलावा पारदर्शी पानी की बोतल ले जा सकेंगे। पैन उन्हें केंद्र पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों के अलावा वायस रिकॉर्डर और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कराई जाएगी। प्रश्नपत्र खोलते समय वीडियोग्राफी कराई जाए। केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।