गैंगस्टर के 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Firozabad News - शिकोहाबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 13 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सभी आरोपी फरार थे, लेकिन पुलिस को सूचना मिली कि वे अपने घरों पर हैं। पुलिस ने सुमित, अमोद, गिरेन्द्र, रंजीत, और...

गैगस्टर एक्ट में शिकोहाबाद पुलिस ने 27 अप्रैल को रंजीत सहित 13 बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे। वहीं पुलिस गैंगस्टर को दबोचने को लगातार अभियान चला रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट के सभी अपराधी अपने अपने घरों पर है जिसके आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सुमित पुत्र राम महेश निवासी मुस्तफाबाद थाना जसराना, अमोद यादव पुत्र प्रदीप सिंह निवासी सलेमपुर थाना जसराना, गिरेन्द्र पुत्र लाखन सिंह निवासी नगला सुन्दर थाना शिकोहाबाद, रंजीत कुमार पुत्र अनार सिंह निवासी जहांगीर पुरगैलरई थाना मक्खनपुर, सुरेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र होतीलाल निवासी ग्राम आरौंज को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया।
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।