सड़क हादसे में मृत युवक के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
Firozabad News - शिकोहाबाद में एक सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अमन कुमार, जो 16 मई को बाइक पर जा रहा था, को एक वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर चोटों के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन...

शिकोहाबाद में नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित पिता ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अमन कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी नगला किला 16 मई को अपने घर मोहनीपुर की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में किसी वाहन ने उसकी बाइक को पीछे से तक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को अस्पताल भिजवाया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 22 मई को इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर परिजन घायल युवक को आगरा के एक असप्ताल ले जा रहे थे कि तभी युवक की मौत हो गई।
मृतक के पिता भगवान सिंह पुत्र बाबूराम ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।